Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

गंगा कयाक महोत्सव 2023 : गंगा नदी के तट पर ऋषिकेश में

गंगा कायाक महोत्सव में इस बार देश व विदेश के कई खिलाडी शिरकत करेगे।

गंगा नदी के तट पर ऋषिकेश में गंगा नदी के तट पर ऋषिकेश में
Author - राव शहजाद
राव शहजाद

ऋषिकेश , 13-02-2023


ऋषिकेश में सोमवार से तीन दिवसीय गंगा कयाक महोत्सव 2023 का भव्य आयोजन दी एडवेंचर स्पोर्ट्स सोसाइटी के द्वारा व उत्तराखंड टूरिज्म के सहयोग से गंगा नदी के तट पर गोल्फ कोर्स रैपिड पर फूल चट्टी आश्रम के समीप किया जाना सुनिश्चित हुआ है।

गंगा कायाक महोत्सव में इस बार देश व विदेश के कई खिलाडी शिरकत करेगे। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए इस बार 12 खिलाडी रसिया से आ रहे है जो इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे और नदी में तैयारी करने लग गए है। 10 से 12 खिलाडी नेपाल से भी आ रहे हैं और भारत के हर कोने से इस बार खिलाडी प्रतिभाग करेंगे जो विगत वर्ष की भांति अब तक का सबसे बड़ा नंबर होने जा रहा है. इस वर्ष लगभग 505 खिलाडी प्रतिभाग करेंगे जो अपने आप में बहुत बड़ा नंबर होगा. कोरोना काल के चलते प्रतिभागियों की संख्या काफी कम हो गयी थी ।


Published: 13-02-2023

लेटेस्ट


संबंधित ख़बरें