Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

ऋषिकेश आईएसबीटी : न पानी न सुलभ शौचालय

ऋषिकेश आईएसबीटी जहाँ पर कई राज्यों की बसे संचालित होती हैं और यात्रियों का आना जाना लगातार रहता है.

न पानी न सुलभ शौचालय न पानी न सुलभ शौचालय
Author - राव शहजाद
राव शहजाद

ऋषिकेश आईएसबीटी , 10-02-2023


ऋषिकेश आईएसबीटी जहाँ पर कई राज्यों की बसे संचालित होती हैं और यात्रियों का आना जाना लगातार रहता है. ऐसे में परिसर सुबह से ही पेयजल समस्या बनी रहती है. परिसर में बनी पानी की टंकी में पानी न होने का कारण बताया जा रहा है. ऐसे में यात्रिओ को पानी की बोतल खरीदने में पर मजबूर होना पड़ रहा हैं. आश्चर्य की बात ये भी है कि परिसर में बने दो सुलभ शौचालय का काम भी चल रहा है. जब कि परिसर में दो सुलभ शौचालय बने हुए हैं पर दोनों शौचालय में एक साथ तोड़ फोड़ का काम चल रहा है. ऐसे में महिलाओं की काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि सुलभ शौचालय में दोनों महिला शौचालय को ही तुड़वाया गया है. ऐसे में महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.


Published: 10-02-2023

लेटेस्ट


संबंधित ख़बरें