इस एक हफ्ते में विराट कोहली और अनुष्का ने एक ओर जहां दयानंद आश्रम पहुंचकर शांत वातावरण में अपने को लीन कर लिया, वहीं उन्होंने पहाड़ों की सैर कर बेटी वामिका के साथ खूब मौज-मस्ती भी की। अनुष्का शर्मा ने अपने फेसबुक पेज पर अपनी इस यात्रा की खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट की हैं। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि वे ट्रैकिंग कर रहे हैं और विराट कोहली ने बेटी वामिका के साथ नदी में अठखेलियां भी की।
जानकारी के अनुसार विराट कोहली परिवार के साथ 26 जनवरी को पौड़ी गढ़वाल जिले के यमकेश्वर के बैरागढ़ पहुंचे थे। वह यहां सहेजा रिट्रीट इन लैप ऑफ मदर नेचर रिजॉर्ट में ठहरे हुए थे। विराट और उनका परिवार कार से ऋषिकेश पहुंचा था, इसलिए किसी को उनके ऋषिकेश पहुंचने की भनक नहीं लग पाई। मंगलवार को सुबह विराट कोहली और अनुष्का शर्मा जैकेट और सामान्य लोअर पहनकर आस्था पथ किनारे सैर के लिए निकले। अनुुष्ठान और भंडारे के दौरान विराट ने काले रंग की टीशर्ट और लोअर पहना था। अनुष्का ने सफेद रंग का कुर्ता-पायजामा पहना था ।।