Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

विराट-अनुष्का : उत्तराखंड प्रवास से वापस मुंबई

पहाड़ों की सैर कर बेटी वामिका के साथ खूब मौज-मस्ती भी की

उत्तराखंड प्रवास से वापस मुंबई उत्तराखंड प्रवास से वापस मुंबई
Author - राव शहजाद
राव शहजाद

ऋषिकेश , 01-02-2023


इस एक हफ्ते में विराट कोहली और अनुष्का ने एक ओर जहां दयानंद आश्रम पहुंचकर शांत वातावरण में अपने को लीन कर लिया, वहीं उन्होंने पहाड़ों की सैर कर बेटी वामिका के साथ खूब मौज-मस्ती भी की। अनुष्का शर्मा ने अपने फेसबुक पेज पर अपनी इस यात्रा की खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट की हैं। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि वे ट्रैकिंग कर रहे हैं और विराट कोहली ने बेटी वामिका के साथ नदी में अठखेलियां भी की।

जानकारी के अनुसार विराट कोहली परिवार के साथ 26 जनवरी को पौड़ी गढ़वाल जिले के यमकेश्वर के बैरागढ़ पहुंचे थे। वह यहां सहेजा रिट्रीट इन लैप ऑफ मदर नेचर रिजॉर्ट में ठहरे हुए थे। विराट और उनका परिवार कार से ऋषिकेश पहुंचा था, इसलिए किसी को उनके ऋषिकेश पहुंचने की भनक नहीं लग पाई। मंगलवार को सुबह विराट कोहली और अनुष्का शर्मा जैकेट और सामान्य लोअर पहनकर आस्था पथ किनारे सैर के लिए निकले। अनुुष्ठान और भंडारे के दौरान विराट ने काले रंग की टीशर्ट और लोअर पहना था। अनुष्का ने सफेद रंग का कुर्ता-पायजामा पहना था ।।


Published: 01-02-2023

लेटेस्ट


संबंधित ख़बरें