Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

बजट में आधुनिक भारत की छाप : नगर निगम महापौर ने खुशी जताई

कोराना काल में जहां पूरे विश्व में जीडीपी गिरी वहीं इसके बावजूद भारत देश मजबूती से डटा रहा

नगर निगम महापौर ने खुशी जताई नगर निगम महापौर ने खुशी जताई
Author - राव शहजाद
राव शहजाद

ऋषिकेश , 01-02-2023


ऋषिकेश में केन्द्र सरकार के बजट को शानदार बताते हुए नगर निगम महापौर ने खुशी जताई है। महापौर अनिता ममगाई ने वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गये बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बजट में आधुनिक भारत की स्पष्ट छाप है जिसमें हर वर्ग की जरुरतों का पूरा ख्याल रखा गया है। उन्होंने कहा कि कोराना काल में जहां पूरे विश्व में जीडीपी गिरी वहीं इसके बावजूद भारत देश मजबूती से डटा रहा। बजट में महिलाओं, स्टूडेंट्स ,किसानों के साथ उनकी तकलीफों को दूर करने के लिए विशेष ध्यान रखा गया है वहीं मध्यमवर्गीय लोगों के लिए आयकर में छूट के जरिए उन्हें खुशियों की सौगात दी गई है।

वहीँ केंद्र सरकार द्वारा पेश बजट 2023-24 सामान्य है। केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण द्वारा पेश किए बजट पर प्रतिक्रिया करते हुवे पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रहे सामाजिक कार्यकर्ता डॉ राजे सिंह नेगी ने कहा कि नए बजट में टैक्स पेयर्स को दी गयी छूट सराहनीय है निश्चित तौर से इससे कोविड काल की मंदी से जूझ रहे लोगो को राहत मिलेगी।आम बजट में खासतौर से किसानों, युवाओं, महिलाओं, उधमियों पर फोकस किया गया है। गरीब ग्रामीण श्रम, मंहगाई के साथ स्वास्थ्य, शिक्षा एवं रोजगार के क्षेत्र में और बेहतर कदम उठाए जा सकते थे।बेरोजगार युवाओं के लिए बजट निराश करने वाला है।


Published: 01-02-2023

लेटेस्ट


संबंधित ख़बरें