Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

क्रिकेटर विराट कोहली और अनुष्का ने की : दयानंद आश्रम में पूजा अर्चना

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 सितंबर 2015 में अपने आध्यात्मिक गुरु दयानंद सरस्वती से मुलाकात करने पहुंचे थे और तब से लेकर यह आश्रम काफी देश विदेश में मीडिया में चर्चा है.

दयानंद आश्रम में पूजा अर्चना दयानंद आश्रम में पूजा अर्चना
Author - राव शहजाद
राव शहजाद

ऋषिकेश , 31-01-2023


भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अपनी बेटी के साथ तीर्थनगरी ऋषिकेश पहुंचे. कल इनके विभिन्न धार्मिक कार्य अनुष्ठान होंगे. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 सितंबर 2015 में अपने आध्यात्मिक गुरु दयानंद सरस्वती से मुलाकात करने पहुंचे थे और तब से लेकर यह आश्रम काफी देश विदेश में मीडिया में चर्चा है.

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने सबसे पहले ब्रह्मलीन दयानंद सरस्वती की समाधि के भी दर्शन किए और उसके बाद नजदीकी गंगा घाट पर संतों के साथ गंगा आरती भी की. उनके साथ में योगा ट्रेनर भी रुके हैं. मंगलवार की सुबह योगाभ्यास करने के बाद पूजा अर्चना के बाद वह आश्रम में एक सार्वजनिक धार्मिक अनुष्ठान में भी भाग लिया और भंडारा करवाया. विराट कोहली और अनुष्का उत्तराखंड में आते रहते हैं. विराट का ससुराल भी उत्तराखंड में ही है. आपको बता दें अनुष्का शर्मा का घर भी देहरादून में है और उनके रिश्तेदार, मामा की तरफ से भी देहरादून में परिवार रहता है.


Published: 31-01-2023

लेटेस्ट


संबंधित ख़बरें