Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

उद्योग व्यापार प्रनितिनिधिमंडल उत्तराखंड : अध्यक्ष पद पर अनिल गोयल का समर्थन

श्री अनिल गोयल जी सदा से ही व्यापारियों के हित में कार्य करते रहे हैं. चाहे व्यापारियों के हितों के लिये सड़कों पर आंदोलन हो या शासन स्तर पर व्यापारियों के लिये कोई वार्ता हो, वे सदा से ही व्यापारी हित की रक्षा करते रहें हैं.

अध्यक्ष पद पर अनिल गोयल का समर्थन अध्यक्ष पद पर अनिल गोयल का समर्थन
Author - राव शहजाद
राव शहजाद

ऋषिकेश , 23-01-2023


ऋषिकेश में त्रिवेणी घाट स्थित एक होटल में जिला उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल व नगर अध्यक्ष ललित मोहन मिश्र द्बारा आगामी प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रनितिनिधिमंडल उत्तराखंड के अध्यक्ष पद के होने वाले चुनाव के प्रत्याशी श्री अनिल गोयल के समर्थन में एक बैठक आयोजित की। बैठक में सेंकड़ों की संख्या में व्यापारियों ने शिरकत की।

बैठक में एक स्वर में सांगठनिक जिला ऋषिकेश व नगर ऋषिकेश के समस्त व्यापारियों ने श्री अनिल गोयल जी को समर्थन देते हुए कहा कि श्री अनिल गोयल जी सदा से ही व्यापारियों के हित में कार्य करते रहे हैं. चाहे व्यापारियों के हितों के लिये सड़कों पर आंदोलन हो या शासन स्तर पर व्यापारियों के लिये कोई वार्ता हो, वे सदा से ही व्यापारी हित की रक्षा करते रहें हैं. आज संगठन को अनिल गोयल को जैसे नेतृत्व की आवश्यकत है। आज सब एक स्वर में यह प्रण करते है कि अनिल गोयल जी को सिर्फ समर्थन ही नही अपना तन मन धन भाई अनिल जी के लिये अर्पण करेंगे।

इस अवसर पर सचिन अग्रवाल , कैलाश केसवानी ,सुभाष कोहली ,विपिन नागलिया ,किशन कुमार सिंघल ,सौरभ भूषण ,संजीव नायर ,दिनेश डोभाल ,श्रवण जैन ,पवन शर्मा ,अंशु डंग ,दीपक तायल ,जितेन्द़ अग्रवाल , आशु अरोरा ,अश्वनी गुप्ता ,राजकुमार तलवार ,धनराज रावत सुनील गुप्ता ,शिवम tuteja ,शिवम अग्रवाल ,पंकज चावला ,अनुज जैन ,संदीप खुराना ,प्रदीप गुप्ता ,गोपाल अग्रवाल सुनील अग्रवाल राजेश अग्रवाल पवन शर्मा ,प्रदीप कोहली लेखराज भंडारीआदि उपस्थित रहें।।


Published: 23-01-2023

लेटेस्ट


संबंधित ख़बरें