Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

प्रधानमंत्री मोदी के मेगा प्रोजेक्ट : ऋषिकेश कर्णप्रयाग परियोजना का सपना जल्द पूरा होगा

परियोजना कुल 125 किलोमीटर लंबी होगी जिसमें 12 स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा जिसकी लागत लगभग 16000 करोड की है. इस परियोजना में देश सहित विदेश की तकनीकी का इस्तेमाल किया गया है

ऋषिकेश कर्णप्रयाग परियोजना का सपना जल्द पूरा होगा ऋषिकेश कर्णप्रयाग परियोजना का सपना जल्द पूरा होगा
Author - राव शहजाद
राव शहजाद

ऋषिकेश , 19-01-2023


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेगा प्रोजेक्ट ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना के अंतर्गत बनाए जा रहे रेलवे स्टेशन बद्री, केदार, गंगोत्री, यमुनोत्री के साथ उत्तराखंड राज्य के विख्यात मंदिर उत्तराखंड आने वाले यात्रियों को अपनी और आकर्षित करेंगे। गुरुवार को यह जानकारी रेल विकास निगम के मुख्य परियोजना प्रबंधक अजीत कुमार यादव ने पत्रकार वार्ता के दौरान आरवीएनएल के मुख्यालय में दी। उन्होंने बताया कि परियोजना कुल 125 किलोमीटर लंबी होगी जिसमें 12 स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा जिसकी लागत लगभग 16000 करोड की है. इस परियोजना में देश सहित विदेश की तकनीकी का इस्तेमाल किया गया है जिसके अंतर्गत विदेशी वैज्ञानिकों की देखरेख में तेजी के साथ कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने यह भी बताया कि इस परियोजना के अंतर्गत कुल 41 सुरंगों का निर्माण किया जा रहा है जिसमें एक सुरंग मरोड़ा में निर्माण के दौरान हुए भूस्खलन के चलते कार्य को रोक दिया गया है जिसका कार्य सर्वे करने के बाद दोबारा किया जाएगा । श्री यादव ने बताया कि धनबाद में होने वाली सबसे अधिक माइनों में ब्लास्टिंग को देखते हुए वहां के वैज्ञानिकों को भी इस परियोजना में शामिल किया गया है जिसे देखते हुए वैज्ञानिकों ने कहा है कि जोशीमठ में जो पहाड़ हैं वह सीधे खड़े हैं जबकि बाकी जगह पर पहाड़ ढलान वाले हैं हम जोशीमठ से पहले 80 किलोमीटर की दूरी पर कार्य कर रहे हैं जिसका प्रभाव जोशीमठ में हो रहे भूधंसाव पर नही पड़ेगा। इस प्रकरण में मुख्य परियोजना प्रबंधक अजीत कुमार यादव का कहना है कि कार्य की प्रगति तेजी पर है 2024 तक इस कार्य को समाप्त कर दिया जाएगा। पत्रकार वार्ता के दौरान परियोजना प्रबंधक अजीत कुमार यादव , ओपी मालगुड़ी ,भूपेंद्र सिंह शामिल रहे ।।


Published: 19-01-2023

लेटेस्ट


संबंधित ख़बरें