Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल : जरूरतमंद को मदद

लायंस क्लब रॉयल के सदस्यों द्वारा एक जरूरतमंद की शादी में अलमारी भेंट की गई.

जरूरतमंद को मदद जरूरतमंद को मदद
Author - राव शहजाद
राव शहजाद

ऋषिकेश , 11-01-2023


लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल जो पूर्व में भी समाज में एक विशिष्ट निचले दबके के उत्थान के लिए हमेशा अग्रसर रहता है. उसी लायंस क्लब के सदस्यों द्वारा आज एक जरूरतमंद परिवार को जिनकी बेटी की शादी के लिए एक अलमीरा भेंट की गई. नगर निगम पार्षद श्रीमती कमला गुनसोला द्वारा आज सुबह क्लब के सदस्य धीरज मखीजा जी को निवेदन किया की एक जरूरतमंद परिवार जिनको अपनी बेटी की शादी में अलमीरा देनी है और उनके पास कोई व्यवस्था नहीं है. इस निवेदन को तत्काल क्लब के सदस्यों द्वारा स्वीकार किया गया और उनकी जरूरत को ध्यान रखते हुए क्लब द्वारा एक गोदरेज अलमीरा भेंट की गई जिसे पाकर परिवार द्वारा क्लब के सदस्यों को साधुवाद एवं धन्यवाद किया गया. कार्यक्रम में धीरज मखीजा, प्रतीक कालिया, सुशील छाबड़ा, अतुल जैन, सुमित चोपड़ा आदि मोजूद रहे.


Published: 11-01-2023

लेटेस्ट


संबंधित ख़बरें