शहीद राजा नाहर सिंह को श्रद्धांजलि
स्वतंत्रता संग्राम 1857 क्रांति के नायक राजा नाहर सिंह का दिल्ली विधानसभा में लगाए गए चित्र पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 165 वें बलिदान दिवस पर,उनके बलिदान स्थल चांदनी चौक और विधानसभा के कार्यक्रम में विधानसभा के अध्यक्ष रामनिवास गोयल सहित उपस्थित व्यक्तियों ने माल्यार्पण करके श्रद्धांजलि अर्पित की और शहीदी स्थल चांदनी चौक पर चौधरी हरपाल सिंह राणा के द्वारा स्वयं बनाए गए शहीदी स्तंभ और डॉक्टर जेएस जाट के द्वारा लगाई गई प्रतिमा पर हवन वा पुष्पांजलि अर्पित किए गए। चांदनी चौक में 26 वर्षों से लगातार हवन किया जा रहा है और मांग की जा रही है कि, शहीदी स्थान पर सरकारी तौर पर भव्य प्रतिमा लगाई जाए व संग्रहालय बनाया जाए।
इस अवसर पर उपस्थित व्यक्तियों ने राजा नाहर सिंह के जीवन पर प्रकाश डाला। डालते हुए बताया कि अंग्रेजो के खिलाफ क्रांति के महानायक शहीद राजा नाहर सिंह ने 18 57 में अंग्रेजों से 134 दिनों तक दिल्ली को आजाद रखा था अंग्रेजों ने धोखे से बुलाकर चांदनी चौक स्थित फव्वार चौक में फांसी दी थी। उन्होंने अंग्रेजों के सामने कही सर नही झुकाया ना कभी माफी मांगी। राणा का कहना कि ऐसे महान क्रांतिकारी के जन्मदिवस 6 अप्रैल और बलिदान दिवस 9 जनवरी को कोई सरकारी कार्यक्रम तक नहीं होता। इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।