Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

प्रवासी भारतीय दिवस : ऋषिकेश विधानसभा के प्रवासियों को सम्मानित किया

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने 9 जनवरी 1915 को दक्षिण अफ्रीका से भारत वापसी की थी और यहां आकर देश को आजाद कराने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने कहा कि गांधी जी के भारत आगमन की याद में 9 जनवरी को प्रवासी भारतीय दिवस मनाया जा रहा है.

ऋषिकेश विधानसभा के प्रवासियों को सम्मानित किया
ऋषिकेश विधानसभा के प्रवासियों को सम्मानित किया

क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रवासी भारतीय दिवस के अवसर पर ऋषिकेश विधानसभा के प्रवासियों को सम्मानित किया. सोमवार को मंत्री डॉ अग्रवाल ने गुमानीवाला निवासी प्रवासी शेर सिंह रावत, खदरी निवासी प्रवासी राम रतन रतूड़ी, आशुतोष नगर निवासी प्रवासी मोहन लाल जोशी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. इस मौके पर डॉ अग्रवाल ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने 9 जनवरी 1915 को दक्षिण अफ्रीका से भारत वापसी की थी और यहां आकर देश को आजाद कराने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने कहा कि गांधी जी के भारत आगमन की याद में 9 जनवरी को प्रवासी भारतीय दिवस मनाया जा रहा है.

डॉ अग्रवाल ने कहा कि प्रवासी दिवस पर उन भारतीयों को समर्पित है, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में विदेश में विशेष उपलब्धि हासिल कर भारत का मान सम्मान बढ़ाया है, उन्होंने ऋषिकेश विधानसभा के तीनों लोगों को सम्मानित कर विदेशी सरजमीं पर भारत का नाम रोशन करने पर प्रशंसा व्यक्त की. डॉ अग्रवाल ने कहा कि इस दिवस को मनाने का उद्देश्य प्रवासी भारतीय को देशवासियों के साथ बातचीत के लिए एक मंच उपलब्ध कराना है, जिससे प्रवासी भारतीयों का एक नेटवर्क बन सके.


Published: 09-01-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल