सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक
शनिवार को ऋषिकेश क्षेत्र के स्वर्गआश्रम क्षेत्र में जिलाधिकारी कैंप कार्यालय में जिलाधिकारी पौड़ी व एसएसपी पौड़ी गढ़वाल स्वेता चौबे G20 सम्मेलन को लेकर सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की है जिसमें पीडब्ल्यूडी , जल निगम व अन्य विभागों के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं । आपको बता दें कि यात्रा सीजन के चलते हुए ट्रैफिक व्यवस्था पेयजल व्यवस्था व अन्य सभी व्यवस्थाओं का ध्यान में रखते हुए प्लान तैयार किया जाएगा ।
पौड़ी गढ़वाल के जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि यात्रा सीजन को ध्यान में रखते हुए सभी जन सुविधाओं का भी अवश्य ध्यान रखा जाएगा जिससे स्थानीय लोगों व यात्रियों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या का सामना ना करना पड़े । वहीं एसएसपी पौड़ी गढ़वाल स्वेता चौबे ने बताया कि चार धाम यात्रा को मध्य नजर रखते हुए तीनों जिलों की से वार्ता करते हुए हैं ही ट्रैफिक प्लान बनाया जाएगा । पुलिस की ओर से सभी पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे ।।