Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

हरिपुर में आजीविका संवर्धन : कार्यशाला का समापन हुआ

ग्राम पंचायत हरिपुर कला व इको विकास समिति के सहयोग से यह कार्यशाला लगाई गई थी जिसका उद्देश्य था कि महिलाएं अधिक से अधिक संख्या में आत्मनिर्भर बन सके व महिलाओं द्वारा बनाए गए हस्तशिल्प वस्तुओं से उनका रोजगार भी बन सके

कार्यशाला का समापन हुआ कार्यशाला का समापन हुआ
Author - राव शहजाद
राव शहजाद

ऋषिकेश , 07-01-2023


रायवाला में शनिवार को हरिपुर में हो रही आजीविका संवर्धन कार्यशाला का समापन हुआ है. ग्राम पंचायत हरिपुर कला व इको विकास समिति के सहयोग से यह कार्यशाला लगाई गई थी जिसका उद्देश्य था कि महिलाएं अधिक से अधिक संख्या में आत्मनिर्भर बन सके व महिलाओं द्वारा बनाए गए हस्तशिल्प वस्तुओं से उनका रोजगार भी बन सके महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए यह एक अच्छी पहल थी । आपको बता दें कि इको विकास समिति हरिपुर कला के अध्यक्ष धर्मेंद्र गवाड़ी व पंचायत सदस्य पूजा गवाड़ी ने अपनी टीम के साथ महिलाओं को सशक्तिकरण बनाने के लिए वन क्षेत्राधिकारी मोतीचूर आलोकी का धन्यवाद कर उन्हें स्वयं के द्वारा बनाए गए उत्पाद भी भेंट किये । इस कार्य के लिए इको विकास समिति के अध्यक्ष ने सभी का धन्यवाद जी प्रकट किया है ।


Published: 07-01-2023

लेटेस्ट


संबंधित ख़बरें