Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

वंचित और शोषित बच्चो के बीच : नव वर्ष का स्वागत

सेवा बस्ती गोमती नगर में समाज के वंचित और शोषित बच्चो के बीच Angina Foundation द्वारा नव वर्ष का स्वागत किया गया.

नव वर्ष का स्वागत नव वर्ष का स्वागत
Author
बबिता बसाक

लखनऊ, 04-01-2023


दिनाँक 2, 3 जनवरी 2023 को सेवा बस्ती गोमती नगर में समाज के वंचित और शोषित बच्चो के बीच Angina Foundation द्वारा नव वर्ष का स्वागत किया गया. बच्चो को शिक्षा का महत्त्व और शिक्षित समाज की महत्ता समझाने का प्रयत्न किया गया. बच्चो से स्वच्छ वातावरण बनाने और पर्यायवरण को बचाने के लिए प्रतिज्ञा करवाई गयी. ठण्ड से बचाव के लिए छोटे बच्चो के आवश्यकता अनुसार वस्तुओ का वितरण किया गया. इन बच्चो को अभी और भी आवश्कताएँ हैं जिसमे आपका सहयोग अपेक्षित है.
संपर्क नं0 : 7905462326, 8318255086


Published: 04-01-2023

लेटेस्ट


संबंधित ख़बरें