Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

प्रभात नौटियाल : भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनने पर क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर

देवभूमि उत्तराखंड से 29 अधिकारियों ने लेफ्टिनेंट पद पर नियुक्ति पाकर देवभूमि को गौरवांवित किया.

भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनने पर क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनने पर क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर
Author - राव शहजाद
राव शहजाद

ऋषिकेश , 15-12-2022


देवभूमि उत्तराखंड से 29 अधिकारियों ने लेफ्टिनेंट पद पर नियुक्ति पाकर देवभूमि को गौरवांवित किया जिसमें प्रतीतनगर रायवाला निवासी प्रभात नौटियाल के भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनने पर आज अपने गृह क्षेत्र में पहुंचने पर क्षेत्र के सामाजिक संगठनों पूर्व सैनिक संगठनों ग्राम प्रधानों क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ग्रामीणों द्वारा हनुमान चौक प्रतीत नगर से वासंती माता मंदिर तक उनका भव्य स्वागत किया गया. आपको बता दें कि पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ जाने पर लोगों ने जगह-जगह प्रभात नौडियाल को लोगों ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया. वही जहां से प्रभात नौडियाल द्वारा शिक्षा ग्रहण की गई मां आनंदमई मेमोरियल स्कूल गोहरी माफी में वह भी उनका स्वागत किया गया व सभी क्षेत्रवासियों ने नौडियाल परिवार का अपनी-अपनी शुभकामनाएं भी प्रेषित की. इस दौरान स्वागत करने वालों में प्रधान अनिल कुमार, उप प्रधान अंजना चौहान, उर्मिला नौटियाल, संजय पोखरियाल, हर्षमणि लस्याल अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.


Published: 15-12-2022

लेटेस्ट


संबंधित ख़बरें