Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

स्वावलंबी भारत अभियान : जिला रोजगार सृजन केन्द्र का शुभारंभ

मुख्य अतिथि सौरभ बहुगुणा जी ने कहा कि भारत वैदिक काल से रोजगार संपन्न रहा है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं जैसे कि टूरिज्म, होटल व्यवसाय या अनेक हस्तशिल्प जो कि हमारा पुराना व्यवसाय है. हमें अपने पुराने व्यवसायों की ओर लौटना होगा.

जिला रोजगार सृजन केन्द्र का शुभारंभ
जिला रोजगार सृजन केन्द्र का शुभारंभ

स्वावलंबी भारत अभियान के अंतर्गत युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित, सहयोग एवं मार्गदर्शन करने के लिए देहरादून जिले के जिला रोजगार सृजन केंद्र की स्थापना श्री गोवर्धन सरस्वती विद्यामन्दिर इंटर कॉलेज में की गई. विद्या मन्दिर में हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तराखण्ड सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री सौरभ बहुगुणा, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री गुरुदेव सिंह, स्वदेशी जागरण मंच के प्रान्त संयोजक सुरेंन्द्र सिंह ने रिबन काट कर केंद्र का शुभारम्भ किया.

मुख्य अतिथि सौरभ बहुगुणा जी ने कहा कि भारत वैदिक काल से रोजगार संपन्न रहा है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं जैसे कि टूरिज्म, होटल व्यवसाय या अनेक हस्तशिल्प जो कि हमारा पुराना व्यवसाय है. हमें अपने पुराने व्यवसायों की ओर लौटना होगा. उन्होंने कहा कि युवा रोजगार देने वाले बने, विभिन्न प्रकार के कार्य जिन की आवश्यकता है आज हमारे समाज को है और बाहर के लोग आकर उसमें अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. इसके लिए यहां के युवाओं को सरकार द्वारा स्किल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग दी जा रही है. कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने स्वाबलंबी भारत अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा की स्वावलम्बी बनाने में मदद करेगा रोजगार सृजन केंद्र तथा उन्होंने संघ के विभिन्न संगठनों का भी आभार व्यक्त किया.

इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ दुर्गेश पंथ महानिदेशक यू कोर्ट द्वारा बताया गया कि स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा दिया जाए तथा स्थानीय उत्पादों के कारोबार को बढ़ाने के लिए युवाओं द्वारा इन्हें अपनाया जाए. कार्यक्रम में पधारे राज्यपाल निवारण आयोग के सदस्य राम प्रकाश गांधी जी द्वारा विभिन्न स्वरोजगार की योजनाओं के विषय में बताया गया. कार्यक्रम में स्वयं के प्रयासों से पढ़ाई के साथ स्वरोजगार अपनाते हुए तथा नौकरी को छोड़ कर अपने रोजगार को बढ़ाने के लिए आईटीएम संस्थान के विद्यार्थी तथा विशंभर नाथ जी को सम्मानित भी किया गया.

कार्यक्रम का संचालन अपने भारत अभियान के प्रांत समन्वय दरबान सिंह सरकार द्वारा किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सरदार गुरुदेव सिंह वार्नेय द्वारा युवाओं और कार्यक्रम में पधारे महानुभावों को अनेक शब्दों के उदाहरण देते हुए बताया गया कि जिस कार्य में आपका मन हो उस पर ध्यान केंद्रित करके आगे बढ़ना है. इसी में आपका भविष्य सुरक्षित होगा और आपको सफलता मिलेगी. इस अवसर पर कार्यक्रम में प्रिंस यादव, सरिता नेगी, धर्मेंद्र चौहान, भुवन विक्रम डबराल, सुनील मेहता, प्रीति शुक्ला, विद्या बिष्ट, प्रवीण ममगाई, कमल गुप्ता, प्रवीण पुरोहित, क्रांति कुकरेती, सतपाल रावत, मधुसूदन जोशी, आधार वर्मा, दीपक गैरोला, दीपाली सहित संघ के विभिन्न अनुसांगिक संगठन के अनेकों कार्यकर्ता तथा विद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहे.


Published: 07-12-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल