Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

खादी संस्थान में विख्यात गोताखोर : परगट सिंह को किया सम्मानित

कुरुक्षेत्र में खादी ग्रामोद्योग संघ मिर्जापुर नरड़ में कुरुक्षेत्र के विख्यात गोताखोर परगट सिंह को उनकी समाज के प्रति की जा रही सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया.

परगट सिंह को किया सम्मानित परगट सिंह को किया सम्मानित
Author - वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक
वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक

कुरुक्षेत्र , 07-12-2022


कुरुक्षेत्र में खादी ग्रामोद्योग संघ मिर्जापुर नरड़ में कुरुक्षेत्र के विख्यात गोताखोर परगट सिंह को उनकी समाज के प्रति की जा रही सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया. खादी संस्थान में पहुंचने पर संघ के सचिव सतपाल सैनी एवं धर्मेंद्र शर्मा ने परगट सिंह को शाल डाल कर सम्मानित किया.

इस मौके पर परगट सिंह के साथ विक्रम सिंह, सूरज कुमार एवं अन्य साथी भी मौजूद थे. सतपाल सैनी ने कहा कि परगट सिंह की जितनी सराहना की जाए कम है. परगट सिंह नहरों एवं सरोवर में डूब रहे अनेकों लोगों का जीवन बचा चुके हैं. साथ ही नहरों में डूब कर मरने, पंजाब तथा अन्य स्थानों से नहरों में डूब कर बहकर आने वाली सैंकड़ों लाशों को निकाल चुके हैं. यही नहीं वन्य विभाग के सहयोग से आदमखोर मगरमच्छों को पकड़ने के साथ अन्य पशुओं को बचा चुके हैं. कुरुक्षेत्र के परगट सिंह ने अपनी जान की परवाह न करते हुए निस्वार्थ भाव से पानी में डूबते हुए सैंकड़ों लोगो की जान बचाई है तथा पुलिस विभाग की भी नहर व तालाब के पानी मे डूबे व्यक्तियों की लाशों को खोजकर निकालने में विशेष सहायता की है.

 


Published: 07-12-2022

लेटेस्ट


संबंधित ख़बरें