Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के छात्र : अमित कुमार ने जीता अंतरराष्ट्रीय हैकथॉन में स्वर्ण पदक

कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि यह पूरे विश्वविद्यालय के लिए गर्व की बात है. अमित की उपलब्धि निश्चित रूप से विश्वविद्यालय के अन्य छात्रों को उत्साह के साथ ऐसे आयोजनों में भाग लेने और विशेषज्ञता के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करेगी.

अमित कुमार ने जीता अंतरराष्ट्रीय हैकथॉन में स्वर्ण पदक
अमित कुमार ने जीता अंतरराष्ट्रीय हैकथॉन में स्वर्ण पदक

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (यूआईईटी) के छात्र अमित कुमार ने गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा, यू.पी. में 22 नवंबर से 25 नवंबर तक आयोजित अंतर्राष्ट्रीय यूनेस्को-भारत-अफ्रीका हैकथॉन 2022 में स्वर्ण पदक जीता और 3 लाख की पुरस्कार राशि जीती है.

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने विजेता छात्र अमित और उनके शिक्षक व मार्गदर्शक डॉ. नरेश कुमार को इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर बधाई दी. कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि यह पूरे विश्वविद्यालय के लिए गर्व की बात है. अमित की उपलब्धि निश्चित रूप से विश्वविद्यालय के अन्य छात्रों को उत्साह के साथ ऐसे आयोजनों में भाग लेने और विशेषज्ञता के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करेगी. उन्होंने प्रोफेसर यूआईईटी संस्थान के निदेशक प्रो. सुनील ढींगरा व संस्थान के शिक्षकों को भी बधाई दी. गौरतलब है कि भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 25 नवम्बर को हुए इस बड़े स्तर के आयोजन में शिरकत की व स्वर्ण पदक विजेताओं को पुरस्कार दिए.

यूआईईटी के निदेशक प्रो सुनील ढींगरा ने बताया कि अमित कुमार ने अल्फा-मेडिक्स टीम के सदस्य के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व किया था जिसमें घाना, गाम्बिया, लेसोथो और जिम्बाब्वे आदि देश शामिल थे. टीम को एक विषय हेल्थकेयर विद प्रॉब्लम स्टेटमेंट टाइटल डायबिटीज की जटिलताओं की शुरुआती पहचान के लिए स्व-देखभाल और नियमित जांच-पड़ताल. उन्होंने बताया कि 22 नवम्बर से 25 नवम्बर 2022 तक आयोजित इस कार्यक्रम में 20 से अधिक देशों ने भाग लिया था. प्रो. ढींगरा ने आगे बताया कि 20 से अधिक देशों के 600 से अधिक नवप्रवर्तकों ने यूनेस्को-इंडिया-अफ्रीका हैकथॉन के उपन्यास विचारों पर काम किया था, जिसकी मेजबानी और आयोजन भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय और भारत की नवाचार प्रकोष्ठ मंत्रालय द्वारा किया गया था. हैकथॉन का आयोजन मेक इन इंडिया और मेक फॉर द वर्ल्ड को सच्ची ताकत के साथ बढ़ावा देने और काम करने के तरीके से बेहतर जीवन जीने के तरीके में अभिनव परिवर्तन के साथ अनुसंधान के माध्यम से दुनिया की सेवा करने के लिए किया गया था. प्रो. ढींगरा ने कहा कि इस बड़े आयोजन ने युवा नवप्रवर्तकों को एक साथ आने और सहयोगी देशों के सामने आने वाली सामाजिक, पर्यावरणीय और तकनीकी समस्याओं का समाधान खोजने का मौका दिया.


Published: 05-12-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल