Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

महिला क्षैतिज आरक्षण बिल : धामी और प्रेमचंद का स्वागत

वरिष्ठ भाजपा नेत्री पुष्पा ध्यानी ने कहा कि उत्तराखंड आंदोलन में महिलाओं की अहम भूमिका रही, भारतीय जनता पार्टी की सरकार में महिलाओं का सम्मान होता है. इसके चलते सरकार ने विधानसभा के भीतर 30 प्रतिशत महिला आरक्षण बिल पास किया.

धामी और प्रेमचंद का स्वागत
धामी और प्रेमचंद का स्वागत

विधानसभा के भीतर 30 प्रतिशत महिला क्षैतिज आरक्षण बिल पास किए जाने पर बड़ी संख्या में ऋषिकेश विधानसभा की महिलाओं ने मुख्यमंत्री सहित क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल का आभार व्यक्त किया. शनिवार को बैराज रोड स्थित कैम्प कार्यालय में महिलाओं ने बड़ी संख्या में पहुंचकर उत्तराखंड सरकार के प्रतिनिधि मंत्री डॉ अग्रवाल का अभिनंदन किया. वरिष्ठ भाजपा नेत्री पुष्पा ध्यानी ने कहा कि उत्तराखंड आंदोलन में महिलाओं की अहम भूमिका रही, भारतीय जनता पार्टी की सरकार में महिलाओं का सम्मान होता है. इसके चलते सरकार ने विधानसभा के भीतर 30 प्रतिशत महिला आरक्षण बिल पास किया. उन्होंने कहा कि सरकार ने महिलाओं का आरक्षण बिल पास कर मातृ शक्तियों का मान बढ़ाया है.

श्यामपुर मंडल की मीडिया प्रभारी नीलम चमोली ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी महिलाओं के विकास के लिए अग्रसर हैं. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि राष्ट्रपति से लेकर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष, राज्यसभा सांसद तक महिलाओं को स्थान दिया गया है. कार्यक्रम का संचालन करते हुए वरिष्ठ नेत्री व पूर्व सभासद कविता साह ने मुख्यमंत्री सहित क्षेत्रीय विधायक को कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल का आभार प्रकट किया. विधानसभा सदन के भीतर यह बिल क्षेत्रीय विधायक द्वारा रखा गया, यह हमारी विधान सभा के लिए सौभाग्य की बात है.

इस मौके पर मंत्री डॉ अग्रवाल ने कहा कि भाजपा में सबका साथ सबका विकास सिद्धान्त पर कार्य किया जाता है. उन्होंने कहा कि धामी सरकार ने बड़े विजन के तहत यह फैसला लिया है. कांग्रेस के समय महिला आरक्षण का लाभ सिर्फ जीओ के तहत दिया गया, जो न्यायालय में खारिज हो गया. डॉ अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखंड की सेवाओं में महिलाओं का प्रतिनिधित्व कम है साथ ही लैंगिक समानता सुनिश्चित करने को बिल लाया गया.

इस मौके पर जिलाध्यक्ष रविन्द्र राणा, मण्डल अध्यक्ष दिनेश सती, आन्दोलनकारी कमला नेगी, पुष्पा ध्यानी, मण्डल अध्यक्ष महिला मोर्चा वीरभद्र रजनी बिष्ट, महामंत्री पुनिता भंडारी, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष ऋषिकेश उषा जोशी, महामंत्री सीमा रानी, कविता शाह, नीलम चमोली, वीना देवी, राजबाला, लक्ष्मी गुरुंग, हेमलता चौहान, सुधा असवाल, सिमरन गाबा, शोभा चौहान, तनु रस्तोगी, अनिता प्रधान, प्रिया ढकाल, स्वाति शर्मा, दीपिका अग्रवाल, नमिता अग्रवाल, शोभा चौहान सहित अन्य महिलाएं उपस्थित रहीं.


Published: 03-12-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल