Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

कपिलवस्तु : थापा की थाप पर थिरक रही सियासत

भारत के पड़ोसी मुल्क नेपाल में चुनाव हो रहे हैं. आगामी 20 नवम्वर को मतदान होना है. नेपाली चुनाव में भारतीयों की खास दिलचस्पी है. दिलचस्पी की वजह दोनों देशों के बीच मधुर सम्बंधों के साथ ही संस्कृतियों में एकरूपता का होना भी माना जाता है.

थापा की थाप पर थिरक रही सियासत थापा की थाप पर थिरक रही सियासत

भारत के पड़ोसी मुल्क नेपाल में चुनाव हो रहे हैं. आगामी 20 नवम्वर को मतदान होना है. नेपाली चुनाव में भारतीयों की खास दिलचस्पी है. दिलचस्पी की वजह दोनों देशों के बीच मधुर सम्बंधों के साथ ही संस्कृतियों में एकरूपता का होना भी माना जाता है. भारतीय सरहद से नेपाल राज्य सटा हुआ है. यहां प्रदेश सभा और लोक सभा सदस्यों का एक साथ चुनाव हो रहा है. वादों की गठरी लादे प्रत्याशी जनता के बीच उनका भरोसा जीतने के लिए पसीना बहा रहे हैं. नेपाल में चारो तरफ सियासी गुलाल की छटा बिखरी हुई है.

दूसरी तरफ लुम्बिनी प्रदेश के कपिलवस्तु से नेपाली राष्ट्रीय पार्टी कांग्रेस के बैनर तले नौकरशाह रहे विक्रम सिंह थापा पहाड़ी और मैदानी दोनो क्षेत्रो के मधेसी मतदाताओं को साधने में पसीना बहाने से गुरेज नही कर रहे हैं. रैलियो का दौर और जन सम्पर्क अभियान पूरे शबाब पर है. हर प्रत्याशी एक दूसरे पर नुक्ताचीनी कर कर रहा है. विक्रम थापा अपने नौकरशाही के अनुभवों का बेहतर इस्तेमाल कर रहे हैं. नेपाल कांग्रस पार्टी सबसे पुरानी पार्टी होने के साथ ही उसे उदारवादी माना जाता है। इसलिए हिन्दू, मुस्लिम, पहाड़ी और मधेसी सभी तबके के मतदाताओं का जुड़ाव इस पार्टी के साथ है. विक्रम सिंह थापा के कांग्रेस प्रत्याशी होने की वजह से इसका फायदा उन्हे मिलता दिखाई दे रहा है. श्री थापा नेपाली पुलिस में एसपी के पद पर लम्बी अवधि तक सेवारत रहे हैं.

पुलिस महकमें में सेवारत होने की वजह से उनके भीतर अनुशासन और धैर्य का भाव स्फुटित होता है. नेपाल के कपिलवस्तु में कुछ नारे गुंजायमान हो रहे हैं - न होड़ पर, न जोड़ पर, मुहर लगेगी पेड़ पर. युवाओं में तो विक्रम थापा को लेकर अधिक उत्साह देखने को मिता है. युवा मतदाता थापा से हाथ मिलाने को अधिक आतुर दिखाई देते हैं. कांग्रेस प्रत्याशी थापा पहाड़ी इलाके गुल्ली के हैं. जमींदारी इन्हें विरासत में मिली है. पहाड़ी इलाके से तालुक रखने के बावजूद भी मैदानी इलाके से भी इनका गहरा रिश्ता रहा है.

तराई में इनके कई कृषि फार्म हाउस और जागीरें हैं. भारत में काशी में तालुकेदार राजा उदय प्रताप विद्याय से बीएससी की शिक्षा ली. इसके बाद नेपाल में एसएसपी के पद सेवाऐं दी. इनके जीवन में कई ऐसे मौके आये जब मौत भी इनसे मात खा गई. जब इनके वाहन को लक्ष्य बनाकर विस्फोट किया गया तो दो सिपाही इनकी जान बचाने में मददगार रहे. इन्होने कैसीनो में नेपाली नागरिकों के जुआ खेलने पर पांबदी लगायी. प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षण संस्थानों में शिक्षा की अखंड ज्योति जलाने में कामयाब रहे हैं. यही नही इन्हे अनक धार्मिक एवं सामाजिक सम्मानों से नवाजा भी गया है. आज के सियासी माहौल में कपिलवस्तु में थापा का थाप सुनाई दे रहा है.


Published: 14-11-2022

लेटेस्ट


संबंधित ख़बरें