उत्तराखंड की मातृशक्ति को सरकारी नोकरियों में मिलने वाले क्षैतिज आरक्षण पर नैनीताल हाईकोर्ट द्वारा लगाई गई रोक पर सुप्रीम कोर्ट से स्टे मिलने पर प्रदेश में खुशी का माहौल व्याप्त है. राज्य के प्रत्येक क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ता तथा स्थानीय महिलाओं ने मिष्ठान वितरित कर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया. उत्तराखण्ड के युवा ऊर्जावान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु अनेकों योजनाएं धरातल पर चल रही है. इन योजनाओं से जुड़कर बड़ी संख्या में बहने स्वयं का रोजगार कर अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत कर रही है.
महिला मोर्चा श्यामपुर की मंडल उपाध्यक्ष लष्मी गुरुंग ने जानकरी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री की प्रभावी पैरवी, दूरदृष्टि और मातृशक्ति के प्रति उनके सम्मान और समर्पण का ही नतीजा है कि उत्तराखण्ड की महिलाओं को सरकारी नोकरियों में भी 30 प्रतिशत आरक्षण मिलने जा रहा है. इस अवसर पर भाजपा श्यामपुर मण्डल की बहनो द्वारा भी माननीय सर्वोच्चय न्यायलय और गम्भीरता के साथ अपने कर्तव्य का पालन करने हेतु मुख्यमंत्री को उप जिलाधिकारी जी के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित कर आभार प्रकट करते हुए मिष्ठान वितरित किया गया.