रायवाला में गुरुवार को कुछ दिन से धरने पर चल रहे आउटसोर्स कर्मियों ने आक्रोश जताते हुए सतनारायण मंदिर के पास 16 वे दिन भी धरना दिया. दीपावली मनाने की तैयारियां चल रही है लेकिन वही राजाजी टाइगर रिजर्व में नियुक्त आउटसोर्स कर्मियों को 8 महीने से वेतन नहीं मिला है उनके सामने परिवार के दैनिक भरण पोषण का संकट बना हुआ है जिसके चलते कर्मचारी त्यौहार कैसे मनाएंगे.
वेतन दिए जाने की मांग को लेकर आउटसोर्स कर्मियों का धरना 16वे दिन भी जारी रहा । सतनारायण मंदिर के पास धरना प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने बताया कि कर्मचारियों की वेतन की मांग निरंतर अनसुनी की जा रही है लंबे समय से वेतन न मिलने से वह लोग भारी आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं न्योता कंपनी उनका मानसिक व आर्थिक शोषण कर रही है ।
उन्होंने बताया कि अधिकारियों से लेकर मंत्रियों तक गुहार लगाई गई है मगर कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है ।
वहीं इसी समस्या को लेकर आउटसोर्स कर्मियों का प्रतिनिधिमंडल वन मंत्री से मिला और उपनल के माध्यम से वन विभाग में समायोजन की मांग की उन्होंने न्योता कंपनी द्वारा कर्मियों के वेतन में की गई हेरफेर वर्कर बन की शिकायत भी की और बताया की एक कर्मी को ₹12894 वेतन तय है जबकि उनको महज ₹8300 दिए जा रहे हैं ईपीएफ व ईएसआई के नाम पर काटा जा रहा पैसा अप्रैल 2021 से कर्मियों के संबंधित खाते में जमा अभी तक नहीं हुआ है ।।