Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

आठ माह से राजाजी में तैनात : आउटसोर्स कर्मियों को नहीं मिला वेतन

दीपावली मनाने की तैयारियां चल रही है लेकिन वही राजाजी टाइगर रिजर्व में नियुक्त आउटसोर्स कर्मियों को 8 महीने से वेतन नहीं मिला है उनके सामने परिवार के दैनिक भरण पोषण का संकट बना हुआ है जिसके चलते कर्मचारी त्यौहार कैसे मनाएंगे.

आउटसोर्स कर्मियों को नहीं मिला वेतन आउटसोर्स कर्मियों को नहीं मिला वेतन
Author - राव शहजाद
राव शहजाद

ऋषिकेश , 21-10-2022


रायवाला में गुरुवार को कुछ दिन से धरने पर चल रहे आउटसोर्स कर्मियों ने आक्रोश जताते हुए सतनारायण मंदिर के पास 16 वे दिन भी धरना दिया. दीपावली मनाने की तैयारियां चल रही है लेकिन वही राजाजी टाइगर रिजर्व में नियुक्त आउटसोर्स कर्मियों को 8 महीने से वेतन नहीं मिला है उनके सामने परिवार के दैनिक भरण पोषण का संकट बना हुआ है जिसके चलते कर्मचारी त्यौहार कैसे मनाएंगे.
वेतन दिए जाने की मांग को लेकर आउटसोर्स कर्मियों का धरना 16वे दिन भी जारी रहा । सतनारायण मंदिर के पास धरना प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने बताया कि कर्मचारियों की वेतन की मांग निरंतर अनसुनी की जा रही है लंबे समय से वेतन न मिलने से वह लोग भारी आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं न्योता कंपनी उनका मानसिक व आर्थिक शोषण कर रही है ।
उन्होंने बताया कि अधिकारियों से लेकर मंत्रियों तक गुहार लगाई गई है मगर कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है ।
वहीं इसी समस्या को लेकर आउटसोर्स कर्मियों का प्रतिनिधिमंडल वन मंत्री से मिला और उपनल के माध्यम से वन विभाग में समायोजन की मांग की उन्होंने न्योता कंपनी द्वारा कर्मियों के वेतन में की गई हेरफेर वर्कर बन की शिकायत भी की और बताया की एक कर्मी को ₹12894 वेतन तय है जबकि उनको महज ₹8300 दिए जा रहे हैं ईपीएफ व ईएसआई के नाम पर काटा जा रहा पैसा अप्रैल 2021 से कर्मियों के संबंधित खाते में जमा अभी तक नहीं हुआ है ।।


Published: 21-10-2022

लेटेस्ट


संबंधित ख़बरें