Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

पंचायत प्रतीतनगर : सार्वजनिक स्थानों पर बेंच व वाटरकूलर लगवाए

राज्य योजना के तहत ग्राम पंचायत प्रतीतनगर के गांव में लगभग 50 बेंचे लगाने का प्रस्ताव किया गया है जिनमें से 20 बेंच ग्राम सभा प्रतीतनगर के बनखंडी मंदिर, राधा स्वामी भवन, होशयारी मंदिर, शिव चौक, निरंकारी भवन आदि जगह लगाई गई हैं.

सार्वजनिक स्थानों पर बेंच व वाटरकूलर लगवाए
सार्वजनिक स्थानों पर बेंच व वाटरकूलर लगवाए

रायवाला में जनता की समस्याओं के मद्देनज़र ग्राम पंचायत प्रतीतनगर ने सार्वजनिक स्थानों पर बेंचे लगवाई. आपको बता दें कि ग्राम पंचायत प्रतीत नगर के प्रधान अनिल कुमार पिवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य योजना के तहत ग्राम पंचायत प्रतीतनगर के गांव में लगभग 50 बेंचे लगाने का प्रस्ताव किया गया है जिनमें से 20 बेंच ग्राम सभा प्रतीतनगर के बनखंडी मंदिर, राधा स्वामी भवन, होशयारी मंदिर, शिव चौक, निरंकारी भवन आदि जगह लगाई गई हैं. उन्होंने बताया कि बाकी की बेंच भी जल्दी ही ग्राम सभा में लगवाई जाएंगी. ग्राम प्रधान प्रतीतनगर अनिल कुमार की इस पहल से क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है जिससे क्षेत्र की जनता ने इस कार्य के लिए उनकी सराहना भी की.


Published: 19-10-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल