शारदीय नवरात्र के पहला दिन सरकार ने नंदा गौरा देवी प्रोत्साहन योजना के तहत छात्राओं के खाते में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डिजीटल माध्यम से छात्राओं के बैंक खाते में 323 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए. प्रदेश की 80 हजार बेटियों के लिए यह दिन खासा महत्वपूर्ण रहा.
आपको बता दें कि इस योजना के तहत उत्तराखंड राज्य की सभी गरीब कन्याओं के उज्जवल भविष्य के लिए राज्य सरकार द्वारा आर्थिक सहायता दी जाती है. इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार प्रदेश की कन्याओं को उच्च शिक्षा हेतु प्रोत्साहित करने के लिए उनके इंटर की परीक्षा को पास करने के बाद 51000 रुपए की धनराशि प्रदान की जाती है.
इस अवसर पर सीएम ने कहा कि सरकार बेटियों के जीवन में कल्याणकारी परिवर्तन लाने के लिए संकल्पबद्ध है. हमने यह संकल्प लिया है कि बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से पीछे नहीं रहेंगी. सरकार की पूरी कोशिश है कि पहाड़ की एक एक बेटी तक केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओ का लाभ पहुंचे. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा मैं हमेशा एक अभिभावक की तरह बेटियों के साथ खड़ा रहूंगा.