Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

सनत जयसूर्या, चामुंडा वास सहित : कई श्रीलंकाई खिलाडी ऋषिकेश पहुंचे

सभी टीम के खिलाड़ियों ने मां गंगा का आशीर्वाद लिया और आचमन करने के बाद मां गंगा की आरती की. जीत का आशीर्वाद लेकर होटल के लिए रवाना हो गए.

कई श्रीलंकाई खिलाडी ऋषिकेश पहुंचे कई श्रीलंकाई खिलाडी ऋषिकेश पहुंचे
Author - राव शहजाद
राव शहजाद

ऋषिकेश , 21-09-2022


ऋषिकेश देर शाम कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच श्रीलंका टीम के खिलाड़ी सनत जयसूर्या, चामुंडा वास सहित तमाम खिलाड़ी ऋषिकेश त्रिवेणी घाट पहुंचे, जहां गंगा सेवा समिति के सदस्यों ने शॉल उड़ाकर सभी टीम के खिलाड़ियों का स्वागत किया. सभी टीम के खिलाड़ियों ने मां गंगा का आशीर्वाद लिया और आचमन करने के बाद मां गंगा की आरती की. जीत का आशीर्वाद लेकर होटल के लिए रवाना हो गए.

इस बीच त्रिवेणी घाट पर लोगों का जमावड़ा लग गया, लोग खिलाड़ियों के साथ सेल्फी खिंचवाने के लिए आग्रह करते हुए दिखाई दिए. वहीं कड़ी सुरक्षा के बीच सभी खिलाड़ी होटल के लिए रवाना हो गए, मां गंगा के लिए दर्शन करने आए खिलाड़ियों के नाम तिलकरत्ने दिलशान (कप्तान), कौशल्या वीररत्ने, महेला उडावटे, रुमेश सिल्वा, असेला गुणरत्ने, चमारा सिल्वा, इसुरु उदाना, चमारा कपुगेदेरा, चमिंडा वास, चतुरंगा डी सिल्वा, चिंताका जयसिंघे, धम्मिका प्रसाद, दिलरुवन परेरा, दिलशान मुनारत्ने, जीवन जयवनरत मेंडिस, नुवान कुलसेकरा, सनथ जयसूर्या, उपुल थरंगा, थिसारा परेरा आदि शामिल थे.


Published: 21-09-2022

लेटेस्ट


संबंधित ख़बरें