Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

छिद्दरवाला में आंतरिक मार्गों का : मंत्री अग्रवाल ने भूमि पूजन कर निर्माण कराया शुरू

डॉ अग्रवाल जी ने कहा कि किसी भी सूरत में ऋषिकेश विधानसभा में विकास कार्य प्रभावित नहीं होंगे. यहां विकास कार्यों के लिए कभी धन की कमी नहीं आड़े आएगी.

मंत्री अग्रवाल ने भूमि पूजन कर निर्माण कराया शुरू
मंत्री अग्रवाल ने भूमि पूजन कर निर्माण कराया शुरू

कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने छिद्दरवाला में एक करोड़ 59 लाख रुपए की लागत से आंतरिक मार्गों का भूमि पूजन कर निर्माण आरंभ कराया. इस मौके पर स्थानीय लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर आंतरिक मार्ग बनने पर खुशी व्यक्त की.

गुरूवार को मंत्री डॉ अग्रवाल जी ने 1.33 किलोमीटर लंबाई वाले मुख्य चौक छिद्दरवाला के आंतरिक मार्गों का भूमि पूजन किया, जो 60.07 लाख रुपए की लागत से तैयार होगा. जबकि ग्राम सभा छिद्दरवाला के वार्ड संख्या 05 के 1.43 किलोमीटर के विभिन्न आंतरिक मार्गों का भूमि पूजन किया जिसकी लागत 98.97 लाख रुपए है.

डॉ अग्रवाल जी ने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा के विकास को सदैव कार्य किया है जिसकी बदौलत आज ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की धारा बह रही है. पूर्ववर्ती जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीण क्षेत्रों को पूरी तरह से नजरअंदाज किया हुआ था. मगर 2007 से उनके विधायक बनने के बाद से ग्रामीण क्षेत्रों का तीव्र गति से विकास हुआ है. जनता ने भी अपना भरपूर आशीर्वाद उन्हें दिया है.

डॉ अग्रवाल जी ने कहा कि किसी भी सूरत में ऋषिकेश विधानसभा में विकास कार्य प्रभावित नहीं होंगे. यहां विकास कार्यों के लिए कभी धन की कमी नहीं आड़े आएगी. डॉ अग्रवाल जी ने कहा कि दुर्गम ग्रामीण क्षेत्रों तक आंतरिक मार्गों का निर्माण होगा. कहा कि वह जनता के सेवक है, जिसके लिए वह चौबीस घंटे तत्पर हैं. हर वर्ग और हर समाज के लोगों का उत्थान करना ही उनका उद्देश्य है.


Published: 15-09-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल