Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

मुनि की रेती : हर गली हर मकान का नंबर होगा

नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला की प्रत्येक गली व मकान में नंबर डाले जाएंगे। इसके लिए निकाय क्षेत्र को सेक्टर वाईज बांटा गया है। निकाय क्षेत्र को पांच सेक्टरों में बांटा गया है, इसके अन्तर्गत गलियों व मकानों में नंबर ड्रोन मैपिंग के आधार पर डाले जाएंगे।

हर गली हर मकान का नंबर होगा
हर गली हर मकान का नंबर होगा

नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती - ढालवाला द्वारा आज की बोर्ड बैठक में निम्न प्रस्ताव जनहित में पारित किए गए-
1- नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला की प्रत्येक गली व मकान में नंबर डाले जाएंगे। इसके लिए निकाय क्षेत्र को सेक्टर वाईज बांटा गया है। निकाय क्षेत्र को पांच सेक्टरों में बांटा गया है, इसके अन्तर्गत गलियों व मकानों में नंबर ड्रोन मैपिंग के आधार पर डाले जाएंगे। निकाय में प्रथम बार भवन कर के निर्धारण हेतु ड्रोन मैपिंग के आधार पर जी.आई. एस. सर्वे करवाया जा रहा है।
2- पर्यावरण मित्रों को ड्रेस उपलब्ध करवाने हेतु सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।
3- गंगा नदी क्षेत्र में आवारा पशुओं को गंदगी किए जाने पर 5000 तक का चालान किया जाएगा। एवम पशु पालको के लाइसेंस बनाए जायेंगे।
4- ठेकेदारी पंजीकरण एक माह हेतु प्रारंभ किया जाएगा।
5- मुनिकीरेती ढालवाला क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र में भवन/संपत्ति कर लगाया जाएगा।
6- नगर क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर स्थानीय व्यक्तियों की सुविधा हेतु ओपन जिम सामग्री लगाई जाएगी।
7- पालिका क्षेत्र में गंगा घाट/आस्था पथ पर फूड क्योस्क बनाए जायेंगे।
आजादी का अमृत महोत्सव ...


Published: 08-09-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल