Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

नशेबाजी के विरुद्ध : ऋषिकेश में क्रमिक अनशन

पूर्व ग्रामप्रधान श्रीमती सुनीता रावत ने कहा कि 15 दिन अनवरत सांकेतिक धरना देने के बाद भी प्रशासन कार्रवाई के नाम पर केवल छोटे शराब तस्करों को ही पकड़ कर इतिश्री कर रही है. यदि पुलिस प्रशासन का यही रवैया रहा तो वे बहुत जल्द मातृशक्ति के साथ मुख्यमंत्री जी से भेंट करेंगी

ऋषिकेश में क्रमिक अनशन
ऋषिकेश में क्रमिक अनशन

ऋषिकेश में दिनांक 01 सितम्बर 2022 से क्रमिक अनशन आरम्भ किया गया, जो कि अवैध शराब, स्मैक तस्करी, सट्टेबाजी एंव क्रिकेट मैच सट्टा जैसी सामाजिक बुराईयों के विरोध में दिया जा रहा हैं. विगत् 17 अगस्त 2022 से 31 अगस्त 2022 तक साँकेतिक धरना दिया गया जिसे आज दिनांक 01/09/2022 से क्रमिक अनशन के रूप में तब्दील किया गया.

क्रमिक अनशन में भाग लेने वाले आंदोलनकारियों में खदरी ग्रामसभा की भूतपूर्व ग्रामप्रधान श्रीमती सुनीता रावत, राज्य आंदोलनकारी श्रीमान देवी प्रसाद व्यास, सोहन सिंह रौतेला जी, श्री योगराज दत्त नौटियाल जी, श्री धर्मराज सिंह पुण्डीर जी, श्री शिव प्रसाद डोभाल जी रहे. धरने को संबोधित करते हुए पूर्व ग्रामप्रधान श्रीमती सुनीता रावत ने कहा कि 15 दिन अनवरत सांकेतिक धरना देने के बाद भी प्रशासन कार्रवाई के नाम पर केवल छोटे शराब तस्करों को ही पकड़ कर इतिश्री कर रही है. यदि पुलिस प्रशासन का यही रवैया रहा तो वे बहुत जल्द मातृशक्ति के साथ मुख्यमंत्री जी से भेंट करेंगी व मुख्यमंत्री आवास पर धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगी.

इस दौरान आंदोलन में विजयपाल सिंह रावत, दिनेश पँवार, श्रीमती निर्मला देवी, श्रीमती कमलेश शर्मा, अनिल रतूड़ी, सतेंदर पँवार, अनिल पुण्डीर, हेमू पुण्डीर, सन्दीप सिंह, अशोक शर्मा, गब्बर कैंतुरा उपस्थित रहे.


Published: 02-09-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल