Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

उन्नत भारत सेवाश्री अवार्ड से : भारत के दिव्य रत्नों को किया सम्मानित

संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुषमा नाथ ने दिल्ली के कंस्टीटूशन क्लब में दिल्ली स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक डॉ. सुनील रहेजा, डा. संजीव कुमारी, डा. आशीष अनेजा, दिनेश कुमार , वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक इत्यादि दिव्य रत्नों को किया सम्मानित.

भारत के दिव्य रत्नों को किया सम्मानित
भारत के दिव्य रत्नों को किया सम्मानित

उन्नत भारत सेवाश्री अवार्ड समारोह दिल्ली के कंस्टीटूशन क्लब में संपन्न किया गया. संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सुषमा नाथ द्वारा कार्यक्रम का सञ्चालन किया गया, एवं मुख्य अतिथि पद्मश्री विजय चोपड़ा, वशिष्ठ अतिथि संत महामंडल की अध्यक्ष महामंडेलश्वर 1008 स्वामी विद्यागिरि जी महाराज, नागरिक अभिनन्दन प्राप्त डॉ. एस एम् रहेजा, डॉ. समरेन्दु मोहंती, डॉ. अर्जुन सैनी समेत अनेकों प्रख्यात धुरंधरों द्वारा दिल्ली में अनेकों विभूतियों को सम्मानित किया गया.

संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उनके पति स्व० श्री भारत प्रेम नाथ द्वारा किये गए कार्यों को उनके बाद इस प्रथम अवार्ड समारोह में याद किया. कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होंने स्व० भारत प्रेम जी का शुक्रिया अदा किया कि वे समाज में जनचेतना का संचार करने हेतु अपना सारा जीवन सेवा में लगा कर चले गए. संस्था के युवा अध्यक्ष ने संस्था के भावी कार्यक्रमों का ब्यौरा भी दिया. कार्यक्रम के संयोजक डॉ. आर के मिढ़ा एवं सुरेश जैन द्वारा सर्वधर्म सम्मान द्वारा हिन्दू, सिख व जैन धर्म गुरुजनो का सम्मान किया गया.

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विभिन्न श्रेणियों में विभूतियों को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया. सिविल सर्विस में इस वर्ष चार नाम शामिल किये गए जिनमे, हिमाचल प्रदेश एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस के विवेक महाजन, पूर्व पुलिस महानिरीक्षक सुरेश कुमार शर्मा, इंस्पेक्टर संजय कुंडू, एवं बीर सिंह नेगी शामिल हैं. चिकित्सा रत्न हेतु इस वर्ष तीन नामों का चयन किया गया. डॉ. रितु चौहान, डॉ. आशीष अनेजा, डॉ. अनिल अरोड़ा को दिया गया चिकित्सा रत्न. इस वर्ष शिक्षा जगत में इस वर्ष डॉ. आर पी सैनी, डॉ. संजीव कुमारी, आर आल्विन देवदास, रिषभ गुप्ता, डॉ. हरी सिंह रावत, एवं ग्रीन आइकॉन स्कूल के संस्थापक प्रवीण कुमार शर्मा का चयन किया गया. जनकल्याण वाहिनी हेतु कानून श्रेणी में पूर्व जज ओपी गुप्ता, पूर्व जज सज्जन जिंदल सहित अधिवक्ता संदीप कुमार, अधिवक्ता दीपक सैनी का चयन किया गया. समाज रत्न में चरणजीत सिंह, मदन लाल परदेसी, अशोक भगत, हरीश हंस, विनीत अग्रवाल, डॉ. परमजीत सिंह रानू एवं वीरेंदर सिंह को दिए गए पुरस्कार. पत्रकारिता जगत में वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, दिनेश कुमार सहित अतुल सिंघल एवं कृष्ण धमीजा को किया गया सम्मानित. इस वर्ष ख़ास अवार्ड नितिन ललित को उनके अद्भुत इनोवेशन हेतु दिया गया, जिनके द्वारा ईजाद किये गए गमले घर में ही साग सब्ज़ी उगाते हैं एवं पानी भी बचाते हैं.


Published: 02-09-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल