Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

रामलीला में नया प्रयोग : बेटियों की मुख्य भूमिका

अल्मोड़ा जिले में न्याय पंचायत ग्वालाकोट पातलीबगड ग्राम समूह की श्री रामलीला कमेटी के लगभग 2 दर्जन गावों में एक साथ 33 वर्षो बाद हो रही रामलीला में एक नया प्रयोग करने जा रही है. इस बार भगवान राम, जानकी सीता, लक्ष्मण, भरत- शत्रुघ्न, राधा- कृष्ण की सखियां और समस्त अन्य सखियों के मुख्य पात्र बेटियां निभा रही हैं.

बेटियों की मुख्य भूमिका
बेटियों की मुख्य भूमिका

अल्मोड़ा जिले में न्याय पंचायत ग्वालाकोट पातलीबगड ग्राम समूह की श्री रामलीला कमेटी के लगभग 2 दर्जन गावों में एक साथ 33 वर्षो बाद हो रही रामलीला में एक नया प्रयोग करने जा रही है. इस बार भगवान राम, जानकी सीता, लक्ष्मण, भरत- शत्रुघ्न, राधा- कृष्ण की सखियां और समस्त अन्य सखियों के मुख्य पात्र बेटियां निभा रही हैं.

रामलीला कमेटी के प्रबंधक राजर्षी ठाकुर, जयपाल नयाल, जो अयोध्या राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष और स्वामी नृत्य गोपाल दास के शिष्य भी हैं, ने बताया कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण से फिर से एक बार गांव - गांव में रामलीला का चलन शुरू हुआ है. जो आने वाली नई पीढ़ी के लिए संस्कारों की नई पाठशाला साबित होगी. हमारी कमेटी भी इससे प्रभावित है. हमारे यहां सभी कलाकार और कमेटी सदस्य, तालीम दे रहे गुरुजनों के साथ बड़े उत्साह और मनोयोग से तैयारी में लगे हुए हैं. आगामी 26 सितंबर अश्विन मास की प्रतिपदा से रामलीला अनुष्ठान प्रारंभ होकर अश्विन मास की एकादशी तिथि तक चलेगी. कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, सचिव हेम जोशी, कोषाध्यक्ष शिवराज सिंह, उपाध्यक्ष दर्शन भाकुनी, आनंद नेगी आदि द्वारा प्रत्येक ग्राम सभा में भी एक सह कमेटी गठित की गई है.


Published: 28-08-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल