Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

मेरा कूड़ा-मेरी जिम्मेदारी : वेस्ट मैटेरियल से कमाल के स्टाल

आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर रोटी गोदाम प्राथमिक विद्यालय में एक अनोखे तरह का मेला लगाया गया जिसमें वेस्ट मैटेरियल से तैयार की गई वस्तुओं को प्रदर्शित किया गया. नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया. साथ ही नगरवासियों से कचरे के ठोस प्रबंधन को गंभीरता से अपनाने की अपील की. वहीं नगर के विभिन्न स्कूलों की देशभक्ति पूर्ण प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया.

वेस्ट मैटेरियल से कमाल के स्टाल
वेस्ट मैटेरियल से कमाल के स्टाल

शाहजहांपुर के नगर क्षेत्र में स्थित रोटी गोदाम प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को अमृत महोत्सव के तहत तिरंगा मेला का आयोजन किया गया. इस अवसर पर नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत उन अमर शहीद एवं वीर सपूतों को याद कर नमन किया गया, जिन्होंने इस देश की आजादी के लिए अपने जीवन का बलिदान देकर देश की आजादी में अहम भूमिका निभाई. मेला में स्कूल के बच्चों ने स्वच्छता थीम पर आधारित वेस्ट मैटेरियल से बनी वस्तुओं के स्टॉल लगाये थे. नगर आयुक्त ने स्कूल के बच्चों के द्वारा वेस्ट मैटेरियल से तैयार की गई वस्तुओं को देखा और बच्चों की भूरी-भूरी प्रशंसा की. मुख्य अतिथि के रूप में नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया.

इस मेला में नगर आयुक्त ने नगरवासियों से सहयोग करने की अपील भी की. उन्होंने कहा कि नगर क्षेत्र को कचरा मुक्त रखने के लिए मेरा कूड़ा-मेरी जिम्मेदारी को समझकर कचरे का ठोस निस्तारण करें, ताकि हमारे आसपास का वातावरण साफ एवं स्वच्छ रह सके. साथ ही कचरे के ठोस प्रबंधन हेतु नगर निगम द्वारा संचालित कूड़ा वाहन गाड़ी को सूखा व गीला कचरा अलग-अलग कर दिए जाने की अपील की गई. साथ ही उन्होंने ने कहा कि नगर को प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक से हमें मुक्त करना है, साथ ही हम सबको प्लास्टिक की जगह कपड़े के बने बैग का उपयोग करें.

इस अवसर पर नगर निगम द्वारा आयोजित कार्यक्रम में दौड़ एवं खो-खो प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को नगर आयुक्त महोदय द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया. कार्यक्रम में कुशल संचालन के लिए स्काउट गाइड की तपिंदर कौर एवं निखहत परवीन को नगर आयुक्त ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर सहायक नगर आयुक्त रश्मि भारती, स्कूल के शिक्षक एवं शिक्षकायें उपस्थित रहे.

वहीं नगर के विभिन्न स्कूलों की देशभक्ति पूर्ण प्रस्तुतियों ने दर्शकों के बीच समां बांध दी. आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर एक अन्य कार्यक्रम में जिला प्रशासन , नगर निगम एवं युवक बिरादरी के सहयोग से "ज़रा याद करो कुर्बानी" कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें नगर के विभिन्न स्कूलों की देशभक्ति पूर्ण प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया.

कार्यक्रम का शुभारंभ नगर आयुक्त सन्तोष कुमार शर्मा व एडीएम रामसेवक द्विवेदी ने मां सरस्वती व अमर शहीद पंडित रामप्रसाद बिस्मिल, अशफ़ाक़ उल्ला खां व ठाकुर रोशन सिंह के चित्रों पर पुष्पांजलि व दीप प्रज्ज्वलन कर की.

कार्यक्रमों की शुरुआत मिलेनियम वर्ल्ड स्कूल द्वारा प्रस्तुत समूह नृत्य वन्दे मातरम से हुई. इसके बाद आर्य महिला इंटर कॉलेज ने रंगीलो म्हारो ढोलना, ग्रीन वैली कान्वेंट ने तेरी मिट्टी में मिल जावां, सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल ने इंडिया फ्रीडम स्ट्रगल कार्यक्रमों को काफी सराहना मिली. सभी बच्चों को प्रमाण पत्र व स्कूलों को ट्राफी प्रदान की गई.


Published: 18-08-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल