Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

अंतरराष्ट्रीय समारोह : श्याम बेनेगल पर बनी फिल्म चयनित

सुपरिचित फ़िल्म निर्देशक श्याम बेनेगल पर बनी फ़िल्म 'सबलिमिनल नोट ऑफ सिनेमा' का चयन मुम्बई में होने वाले अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म समारोह के लिए किया गया है. फ़िल्म का निर्देशन गौतम चटर्जी ने किया है. फ़िल्म की अवधि 59 मिनट की है. यह फ़िल्म अगले महीने मुम्बई के फ़िल्म समारोह में दिखाई जाएगी.

श्याम बेनेगल पर बनी फिल्म चयनित
श्याम बेनेगल पर बनी फिल्म चयनित

सुपरिचित फ़िल्म निर्देशक श्याम बेनेगल पर बनी फ़िल्म 'सबलिमिनल नोट ऑफ सिनेमा' का चयन मुम्बई में होने वाले अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म समारोह के लिए किया गया है. फ़िल्म का निर्देशन गौतम चटर्जी ने किया है. फ़िल्म की अवधि 59 मिनट की है. यह फ़िल्म अगले महीने मुम्बई के फ़िल्म समारोह में दिखाई जाएगी.

समारोह में भारत की 11 फीचर, 34 लघु और 8 वृत्तचित्र शामिल किए गए हैं. गौतम की यह फ़िल्म 8 वृत्तचित्र में से एक है जो इसी खण्ड के अंतर्गत प्रदशित होगी. फ़िल्म में श्याम बेनेगल से बातचीत है. इस बातचीत को उनकी फिल्मों में संगीत के अलग ढंग के प्रयोग पर केंद्रित की गई है. इसी प्रक्रिया में श्याम के पूरे जीवन की आहट ली गयी है, साथ ही उनके समाजकेन्द्रित विचार को भी सामने रखा गया है. सत्तर के आरंभिक दशक में श्याम बेनेगल अपनी फिल्मों अंकुर, निशांत, भूमिका, मंथन, जुनून, कलयुग और अस्सी के दशक में दूरदर्शन धारावाहिक भारत एक खोज के कारण चर्चित हुए थे. हाल ही में उन्होंने मुजीबुर्रहमान पर फ़िल्म पूरी की है. गौतम की बनाई फ़िल्म में हुई लंबी बातचीत उनका अब तक का अंतिम साक्षात्कार है.

फ़िल्म में हुई बातचीत श्याम की एक प्रमुख फ़िल्म 'निशांत' पर केंद्रित होकर शुरू होती है. फ़िल्म में 'निशांत' के अलावा मंडी, मंथन और मम्मो के दिखाए गए मुख्य अंश फ़िल्म को प्रभावी बनाते हैं. फ़िल्म मंथन में प्रीति सागर के गाये मशहूर गाने 'मेरो गाम कथा बारे, जहां दूध की नदियां बाहें' को इस फ़िल्म में स्वर दिया है बनारस घराने की विदुषी गायिका सुरुचि मोहता ने. फ़िल्म की शूटिंग मुम्बई में पिछले वर्ष हुई है.


Published: 16-08-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल

फिल्म निर्देशक गौतम चटर्जी
फिल्म निर्देशक गौतम चटर्जी