Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

लालपानी कक्ष संख्या 2 में : फलदार वृक्ष लगाए

हम सब को मिलकर वृक्ष लगाने चाहिए क्योंकि अगर जंगल बचेगा तो जल और प्राण वायु का भी बचाव होगा.

फलदार वृक्ष लगाए
फलदार वृक्ष लगाए

वन विभाग ऋषिकेश रेंज द्वारा लालपानी कक्ष संख्या 2 में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने फलदार वृक्ष लगाकर पर्यावरण, संरक्षण व संवर्धन का संदेश दिया. कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने कहा कि आज पूरे देश में पर्यावरण को बचाने व संरक्षण करने की आवश्यकता है. इसलिए हम सब को मिलकर वृक्ष लगाने चाहिए क्योंकि अगर जंगल बचेगा तो जल और प्राण वायु का भी बचाव होगा.

वन रेंज अधिकारी ललित मोहन सिंह नेगी ने बताया कि ऋषिकेश रेंज द्वारा लगातार फलदार व छायादार वृक्ष को लगाने का काम किया जा रहा है उसी उपलक्ष्य में आज हरेला पर्व पर जनप्रतिनिधियों के साथ वृक्षारोपण किया गया व आज लगभग 25 वृक्ष आंवला के लालपानी कक्ष संख्या 2 में लगाए गये, यह बृक्षारोपण कार्यक्रम लगातार चलता रहेगा ।

नगर निगम पार्षद राकेश सिंह ने कहा कि वन विभाग द्वारा लगातार वृक्षा रोपण कार्य किया जाना चाहिए जिससे कि पर्यावरण शुद्ध रहे, जब अत्यधिक पेड़ लगेंगे तो आमजन मानस को गर्मी से राहत मिलेगी ।

कार्यक्रम में पार्षद विजेंद्र मोगा, पार्षद राजेन्द्र प्रेमसिंह बिष्ट, वन दोरोगा मनसा राम गौड़, आदि वन विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।


Published: 20-07-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल