Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के मेडिकल ऑफिसर : डॉ. आशीष अनेजा को सेवाश्री हेल्थ रत्न अवार्ड

उन्नत भारत सेवाश्री अवार्ड एक सम्मान प्रतीक है जो देश एवं जनकल्याण हेतु समर्पित लोगों को हर वर्ष दिया जाता है. इस वर्ष भी प्रशासन, राजनीति, समाजसेवा, पर्यावरण आदि क्षेत्रों में कार्य करने वाले लोगों अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा.

डॉ. आशीष अनेजा को सेवाश्री हेल्थ रत्न अवार्ड
डॉ. आशीष अनेजा को सेवाश्री हेल्थ रत्न अवार्ड

कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के सीनियर चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशीष अनेजा को चिकित्सा क्षेत्र में उनकी उत्कृष्ट सेवा हेतु उन्नत भारत सेवाश्री हेल्थ रतन पुरस्कार से नवाज़ा जाएगा. डॉ. आशीष अनेजा इस वर्ष उन्नत भारत सेवाश्री पुरस्कार प्राप्त करने वाले दूसरे व्याप्ति हैं. उनसे पूर्व डीएवी पीजी कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. आर पी सैनी को शिक्षा रतन पुरस्कार हेतु चयनित किया गया है. चिकित्सा एवं समाज उत्थान हेतु डॉ. आशीष अनेजा की निःस्वार्थ सेवा और गरीब एवं पिछड़े वर्ग हेतु उनके द्वारा किये गए जनकल्याण कार्यों को ध्यान में रखते हुए उनको इस पुरस्कार हेतु चुना गया है. डॉ. अनेजा को निमंत्रण पत्र देकर इस पुरस्कार की घोषणा की गयी. निमंत्रण पत्र सेवाश्री पुरस्कार समिति के हरियाणा कुरुक्षेत्र प्रभारी वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक ने स्वयं जाकर प्रस्तुत किया.

उन्नत भारत सेवाश्री अवार्ड एक सम्मान प्रतीक है जो देश एवं जनकल्याण हेतु समर्पित लोगों को हर वर्ष दिया जाता है. इस वर्ष भी प्रशासन, राजनीति, समाजसेवा, पर्यावरण आदि क्षेत्रों में कार्य करने वाले लोगों अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. सम्मान हेतु देश भर से 25 गणमान्य विभूतियों को चयनित किया जाएगा. सम्मान समारोह कंस्टीटूशन क्लब, नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा. अवार्ड समिति में रिटायर्ड जस्टिस कैलाश गंभीर, सुरेश जैन, सुषमा नाथ के साथ-साथ हरियाणा समिति में रोहतक से मानवेन्द्र सिंह, कुरुक्षेत्र से वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, अम्बाला से हरिंदर गुलाटी शामिल हैं.


Published: 13-07-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल