Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

उत्तराखंड के कई जिलों में : भारी बारिश की चेतावनी

ऋषिकेश व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भारी वर्षा हो रही है जिस कारण तापमान में एकदम गिरावट आ गई है. भारी बारिश के चलते सड़कों पर जगह-जगह जलभराव देखने को मिल रहा है. नाले चोक होने की वजह से सड़कों पर गंदा पानी बह रहा है.

भारी बारिश की चेतावनी
भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग द्वारा उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग का अनुमान तीर्थ नगरी ऋषिकेश में सही होता हुआ दिखाई दे रहा है. बता दें कि सुबह 8:00 बजे से ही ऋषिकेश व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भारी वर्षा हो रही है जिस कारण तापमान में एकदम गिरावट आ गई है. भारी बारिश के चलते सड़कों पर जगह-जगह जलभराव देखने को मिल रहा है. नाले चोक होने की वजह से सड़कों पर गंदा पानी बह रहा है. आलम यह है कि लोग गंदे पानी में चलने के लिए मजबूर हो रहे हैं.

नगर निगम द्वारा बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं. सफाई व्यवस्था को लेकर, लेकिन धरातल पर कुछ भी देखने को नहीं मिल रहा है. पिछले कई सालों से ऋषिकेश हरिद्वार मार्ग पर पानी की निकासी ना होने के कारण अक्सर बरसात के समय में सड़कों पर कई-कई फुट पानी भर जाता है जिससे लोगों को चलने में काफी दिक्कत परेशानी का सामना करना पड़ता है. बाकी दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं. सड़क पर जगह-जगह गंदगी का ढेर लग जाता है और बदबूदार गंदगी में दुकानदार रहने के लिए मजबूर है.

स्थानीय लोगों द्वारा कई बार नगर निगम व जनप्रतिनिधियों को नाले बनाने का अनुरोध भी किया गया लेकिन नालों में पानी की निकासी ना होने के कारण अक्सर सड़क पर गंदगी फैली रहती है और कई-कई फुट पानी जमा हो जाता है जिस कारण लोगों को काफी दिक्कत परेशानी का सामना करना पड़ता है.


Published: 09-07-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल