Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच : पुरस्कार के लिए आवेदन १५ जुलाई तक

२०२२ के लिए हिन्दी साहित्य के संवर्धन हेतु युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच (न्यास) द्वारा निम्न राष्ट्रीय पुरस्कारों की घोषणा की जा रही है. इसके लिए आवेदन मात्र 15 जुलाई,2022 को सायं 5 बजे तक स्वीकार्य हैं.

पुरस्कार के लिए आवेदन १५ जुलाई तक
पुरस्कार के लिए आवेदन १५ जुलाई तक

२०२२ के लिए हिन्दी साहित्य के संवर्धन हेतु युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच (न्यास) द्वारा निम्न राष्ट्रीय पुरस्कारों की घोषणा की जा रही है. इसके लिए आवेदन मात्र 15 जुलाई,2022 को सायं 5 बजे तक स्वीकार्य हैं.

१. भारतेंदु हरिश्चंद्र शीर्षस्थ सम्मान -- दो या अधिक विधाओं में उत्कृष्ट और स्तरीय मौलिक सृजन के लिए। जैसे-- उपन्यास /नाटक /कविता /व्यंग्य/ संस्मरण में से कोई दो या अधिक
(स्मृति चिन्ह/दुशाला/सम्मान पत्र/सम्मान राशि --५५०१ रुपये)
२. बाल साहित्य को प्रोत्साहन हेतु विशेष सम्मान
(ख्यात पत्रकार श्री राजकुमार जैन राजन जी द्वारा पोषित
(स्मृति चिन्ह/दुशाला/सम्मान पत्र/सम्मान राशि -- ५१०० रुपये)
३. पंडित डी. पी. चतुर्वेदी स्मृति 'लाईफ टाइम अचीवमेंट' ---
(स्मृति चिन्ह/दुशाला/सम्मान पत्र/सम्मान राशि -- ३१०० रुपये)
४. महादेवी वर्मा , महिला वर्ग मे शीर्षस्थ सम्मान --
(स्मृति चिन्ह/दुशाला/सम्मान पत्र/सम्मान राशि --३१०० रुपये)
५. अमीर खुसरो सम्मान , युवा वर्ग मे शीर्षस्थ सम्मान --
(स्मृति चिन्ह/दुशाला/सम्मान पत्र/सम्मान राशि --३१०० रुपये)
६. मुंशी प्रेमचंद सम्मान , कहानी/कथा/उपन्यास/गद्य साहित्य क्षेत्र में --
(स्मृति चिन्ह/दुशाला/सम्मान पत्र/सम्मान राशि -- २१०० रुपये)
७. हरि शंकर परसाई सम्मान , व्यंग्य साहित्य के क्षेत्र मे --
(स्मृति चिन्ह/दुशाला/सम्मान पत्र/सम्मान राशि --२१०० रुपये)
८. बाबुराव बिष्णु पराड्कर सम्मान -- गैर हिंदी साहित्यकार श्रेणी --(स्मृति चिन्ह/दुशाला/सम्मान पत्र/सम्मान राशि --२१०० रुपये)
९. त्रिभवन कौल समृति सशक्त लेखन सम्मान ---
(स्मृति चिन्ह/दुशाला/सम्मान पत्र/सम्मान राशि --२१०० रुपये)
१०. मंच के कार्यकारी अध्यक्ष एवम ट्रस्टी श्री प्रशांत विजय जी के द्वारा पोषित "श्रीमती कमलेश प्रशांत स्मृति युवा हस्ताक्षर सम्मान"
30 वर्ष तक आयु के व्यंग्यकार इसके पात्र होंगे। किसी व्यंग्यकार की प्रविष्टि न आने पर ही अन्य विधाओं पर लिखने वाले युवाओं का चयन किया जाएगा।
(स्मृति चिन्ह/दुशाला/सम्मान पत्र/सम्मान राशि --२१०० रुपये)
११. मंच की उपाध्यक्ष एवम ट्रस्टी श्रीमती चंद्रलता यादव जी द्वारा पोषित "मेजर विरेंद्र सिंह स्मृति सम्मान" विभिन्न क्षेत्रों में पाँच विशिष्ट लोगों को प्रदान किया जाएगा।
(स्मृति चिन्ह/दुशाला/सम्मान पत्र/सम्मान राशि --२१०० रुपये)

*उक्त हेतु वही साहित्यकार पात्र होंगे जिनकी कृतियाँ ३१ दिसम्बर २०२० तक प्रकाशित हुई हों।
*आवेदन की अंतिम तिथि १५ जुलाई, २०२२ है
* अपनी कृतियों की तीन प्रतियाँ भेजनी होंगी
* कृति मौलिक सृजन होने का प्रमाण पत्र देना होगा। किसी अन्य भाषा से हिंदी अनुवाद मान्य नहीं है।
* किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में उत्तरदायित्व आवेदक होगा और पात्रता निरस्त कर दी जाएगी।
* पंजीकरण शुल्क ५०० /- रुपये संस्था के बैंक एकाउंट मे जमा करके उसकी रसीद आवेदन पत्र के साथ संलग्न करें।
* सम्मान राशि मे परिवर्तन हो सकता है।
* मात्र आवेदन भेजने से कोई सम्मान का पात्र नहीं होगा।
* साझा संकलन स्वीकार्य नहीं।
* चयन समिति द्वारा समग्रता से मुल्यांकन होगा।
* सम्मानो की घोषणा ३० सितंबर, २०२२ को की जाएगी। तथा सम्मान मंच के २०२२ के वार्षिकोत्सव मे प्रदान किये जाएंगे।
* विस्तृत विवरण शीघ्र ही हमारी वेब साईट पर भी उपलब्ध होगा।
* मंच की वार्षिकी "उत्कर्ष की ओर- २०२१-२२" के लिए सहयोग/विज्ञापन सहयोग आपेक्षित है। कृपया सभी सदस्य इसके लिए प्रयास करें।
* उक्त सम्मान के लिए देश - विदेश से सभी साहित्यकार अपना आवेदन भेज सकते हैं।
* आवेदन सादे कागज पर हिन्दी में हस्तलिखित अथवा टाइप किया हुआ, अध्यक्ष, चयन समिति, युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच (न्यास) को संबोधित करते हुए लिखा होना चाहिए।
* साहित्यकार स्वयं या किसी परिचित से भी आवेदन करना सकते हैं किंतु आवेदन पत्र साहित्यकार के द्वारा ही लिखा/हस्ताक्षरित होना चाहिए।
* मंच के सक्रीय सदस्यों का आवेदन पक्ष यदि स्तरीय हुआ तो प्राथमिकता दी जाएगी। (इसके अंतर्गत उन्हें चयन प्रक्रिया में मंच पर सक्रीयता हेतु 25% अंक प्रदान किये जाएंगे।)
* आवेदन मंच के केंद्रीय कार्यालय -- माँ सरस्वती भवन, मकान नं. -- १२२, गली नं. ४/७, बिहारी पुर विस्तार, करावल नगर, दिल्ली - ११००९० , (फोन. नं. 9654477112, 93541 74664) पर भेजें
***
युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच की सदस्यता /आर्थिक सहयोग हेतु अपील ==================================
युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच हिंदी साहित्य का एक अग्रणी मंच जो गत 7 वर्षों से अपने कार्यक्रमों के माध्यम से हिंदी भाषा एवं साहित्य के उन्नयन के प्रति अपने कर्तव्य का बड़ी निष्ठां से निर्वहन करता आ रहा है | साथ ही युवा साहित्यकारों को लेखन के प्रति प्रोत्साहित करते हुए उन्हें सम्मान के साथ अभिव्यक्ति हेतु एक मंच भी प्रदान कर रहा है | वरिष्ठ साहित्यकारों को उनकी विशिष्ट साहित्य सेवा के लिए पुरस्कार राशि सहित सम्मान करने की गौरवशाली परंपरा का सुदृढ़ भी अत्यंत उत्साह से कर रहा है | इन सब गतिविधियों के आप सभी साक्षी है |
आप सभी इस गौरवशाली मंच के सदस्य बनकर हिंदी साहित्य और भारतीय संस्कृति की निरन्तर उन्नति एवं विकास हेतु इस कार्य में मंच की आर्थिक सहायता कर सकते हैं | सदस्यता शुल्क निम्न प्रकार है

1. संरक्षक शुल्क - रू 21000/-
2. पदाधिकारी शुल्क -रू 11000/-
3.विशेष सदस्यता { पांच वर्ष हेतु } -रू 2100/-
4.साधारण सदस्यता ( दो वर्ष हेतु )- रू 500/-

यदि आप सदस्य है तो स्वेच्छिक आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं | आप यह सदस्यता एवं सहयोग राशि संस्था के भारतीय स्टेट बेंक खाते में सीधे भी जमा कर सकते हैं |

युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच
खाता संख्या - 37288402482
IFSC - SBIN0001537
भारतीय स्टेट बैंक
B37-38,कनाट सर्कस शाखा ,नयी दिल्ली - 110001

प्रबंधकीय समिति


Published: 29-06-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल