Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

जयदत्त शर्मा फाउंडेशन : निशुल्क रक्त, दांत, महिलाओं के लिये फिजियोथेरेपी शिविर

रविवार को सोमेश्वर महादेव मंदिर परिसर पर आयोजित शिविर का शुभारंभ मंत्री श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया और कहा कि स्व. जयदत्त शर्मा आज भी हमारे दिलों में हैं. उन्होंने समाज में जब भी किसी भी वर्ग को दिक्कतें आई, हमेशा आगे बढ़चढ़कर उनका न सिर्फ नेतृत्व किया बल्कि उसका समाधान भी करवाया.

निशुल्क रक्त, दांत, महिलाओं के लिये फिजियोथेरेपी शिविर
निशुल्क रक्त, दांत, महिलाओं के लिये फिजियोथेरेपी शिविर

ऋषिकेश में प्रसिद्ध समाजसेवी जयदत्त शर्मा फाउंडेशन की ओर से निशुल्क रक्त जांच, दांत जांच, महिलाओं के लिये फिजियोथेरेपी शिविर का आयोजन हुआ. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने शिरकत की. रविवार को सोमेश्वर महादेव मंदिर परिसर पर आयोजित शिविर का शुभारंभ मंत्री श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया और कहा कि स्व. जयदत्त शर्मा आज भी हमारे दिलों में हैं. उन्होंने समाज में जब भी किसी भी वर्ग को दिक्कतें आई, हमेशा आगे बढ़चढ़कर उनका न सिर्फ नेतृत्व किया बल्कि उसका समाधान भी करवाया. उन्होंने सामाजिक कार्यो के साथ ही राजनीति में भी सराहनीय कार्य किये.

श्री अग्रवाल जी ने कहा कि स्व. शर्मा जी जैसे लोग बहुत कम पैदा होते हैं. उन्होंने रामलीलाओं में भी भगवान लक्ष्मण का किरदार निभाकर समाज को प्रेरणा देने का कार्य किया. श्री अग्रवाल जी ने फाउंडेशन के संस्थापक प्रतीक कालिया को इस आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी. इस मौके पर 2800 लोगों के रक्तदान की जांच की गई जबकि 35 लोगों के दांत की जांच की गई. साथ ही 50 से अधिक महिलाओं की फिजियोथेरेपी की.

इस अवसर पर सोमेश्वर मंदिर महंत रामेश्वर गिरी महाराज, भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, महामंत्री सुमित पंवार, इंद्र कुमार गोदवानी, गोपाल सती, सरोज डिमरी, माधवी गुप्ता, पार्षद अनिता रैना, सुजाता कुकरेजा, रेखा चौबे, भावना सिंधी, सिमरन गाबा, नविता अग्रवाल, डॉ गगन शर्मा, डॉ शशांक प्रतीक, डॉ कल्पना रस्तोगी, सुरेंद्र कैंतुरा, वीरेंद्र भारद्वाज सहित स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे.


Published: 13-06-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल