Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

आओ गांव चले : उत्तराखंड को तंबाकू मुक्त करें

वर्तमान समय की मांग है कि युवाओं को नशे से दूर कर पठन-पाठन के कार्य के लिए प्रेरित किया जाए. यह उच्च को इस दिशा में विशेष प्रयास करने की आवश्यकता है क्योकि युवावस्था में ही युवावों को नशे की चपेट में आने की अधिक संभावना रहती है.

 उत्तराखंड को तंबाकू मुक्त करें
उत्तराखंड को तंबाकू मुक्त करें

राजकीय महाविद्यालय मालदेवता रायपुर देहरादून में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर तम्बाकू निषेध हेतु शपथ का कार्यक्रम आयोजित किया गया. उक्त कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी तथा रोवर रेंजर के छात्र छात्राओं सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी गणों में प्रतिभाग किया तथा स्वयं तंबाकू का सेवन न करने तथा अपने परिवार जनों एवं मित्रों को तंबाकू का सेवन न करने के लिए प्रेरित करने का शपथ लिया, साथ ही साथ सभी ने यह भी संकल्प लिया कि वह अपने पर्यावरण को तम्बाकू उत्पादों के कारण होने वाले हानिकारक प्रभाव से बचाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे.

उक्त अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सतपाल सिंह साहनी जी ने कहा कि तम्बाकू तथा अन्य नशीले पदार्थों के सेवन से युवाओं में भटकाव की स्थिति उत्पन्न हो रही है. यह देश की बहुत बड़ी क्षति है. उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री उत्तराखंड को इस बात के लिए धन्यवाद दिया कि मंत्री जी ने “आओ गांव चले- उत्तराखंड को तंबाकू मुक्त करें” अभियान का शुभारंभ किया. निश्चित रूप से यह वर्तमान समय की मांग है कि युवाओं को नशे से दूर कर पठन-पाठन के कार्य के लिए प्रेरित किया जाए. यह उच्च को इस दिशा में विशेष प्रयास करने की आवश्यकता है क्योकि युवावस्था में ही युवावों को नशे की चपेट में आने की अधिक संभावना रहती है.

इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुनीता नौटियाल ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से समाज को जागरूक करना है, और यही राष्ट्र की सच्ची सेवा है. इस अवसर पर रोवर स्काउट लीडर डॉ दयाधर दीक्षित ने कहा कि देश के युवाओं को अपनी ऊर्जा और शक्ति राष्ट्र के निर्माण में मैं लगानी चाहिए जिसमें नशा एक बहुत बड़ा बाधक है. नशे की चपेट में आए हुए युवक ना तो स्वयं स्वावलंबी बन पाते हैं और ना ही स्वाबलंबी राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान दे पाते हैं. अतः इस शपथ कार्यक्रम को महज एक औपचारिकता की तरह नहीं बल्कि जीवन में अमिट संदेश की तरह अपनाना होगा. इस अवसर पर डॉ अरुण कुमार अग्रवाल, डॉ यतीश वशिष्ट, डॉ एम एस पवार, डॉ एस सी नौटियाल, डॉ विजेंद्र लिंगवाल, डॉ अजय उनियाल, डॉ आशुतोष मिश्रा, डॉ अविनाश भट्ट, डॉ पूजा कुकरेती, सहित समस्त अध्यापक एवं कर्मचारी गण तथा कुलदीप सिंह, आदित्य, राहुल, शशांक,कौशल, राखी खत्री, मुस्कान, अनमोल, आरुषि, अंकित, कमलदीप, आदि छात्र छात्रायें उपस्थित थे.

नशा मुक्त समाज का संकल्प 

रा० इ० का० रायवाला(देहरादून)में प्रातः8बजे एक साथ प्रार्थना सभा में एकत्रित होकर विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर प्रतिज्ञा लेकर नशा मुक्त समाज बनाने के लिए संकल्प लिया. तम्बाकू निषेध पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता में कु० प्रिया दास ने प्रथम, कु०कशिश ने द्वितीय एवं कु० खुशी पाण्डेय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. साथ ही तम्बाकू निषेध भाषण प्रतियोगिता में कु० अनुजा भट्ट ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. विद्यालय में इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री विजयमल सिंह यादव सहित प्रवक्ता श्री सत्ये सिंह राणा, श्रीमती रश्मि चौधरी, मनीषा, श्रीमती मंजू उनियाल, श्री धूम सिंह खण्डेलवाल, श्री प्रमोद कुमार कण्डवाल, श्री महावीर प्रसाद सेमवाल, श्री विकास पाण्डेय, श्री गिरीश प्रसाद कोटियाल, श्री चन्द्रमोहन ममंगाई, श्री अमित कुमार आदि उपस्थित रहे.


Published: 01-06-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल