Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

चारधाम यात्रा-2022 : पेयजल, यातायात, सुरक्षा पर निगाह

चारधाम यात्रा का आगाज हो चुका है. ऋषिकेश नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने आज चारधाम यात्रा के मुख्य द्वार ऋषिकेश के विभिन्न क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था का जायेजा लिया. प्रथम फेज में महापौर ने व्यवस्थाएं दुरुस्त पायी जिसे सुचारु बनाए रखने के लिए उन्होंने संबधित विभाग को निर्देशित किया.

पेयजल, यातायात, सुरक्षा पर निगाह
पेयजल, यातायात, सुरक्षा पर निगाह

चारधाम यात्रा का आगाज हो चुका है. ऋषिकेश नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने आज चारधाम यात्रा के मुख्य द्वार ऋषिकेश के विभिन्न क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था का जायेजा लिया. प्रथम फेज में महापौर ने व्यवस्थाएं दुरुस्त पायी जिसे सुचारु बनाए रखने के लिए उन्होंने संबधित विभाग को निर्देशित किया.

शुक्रवार को बेहद गर्म दिन के बावजूद तपती दोपहरी में नगर की पेयजल व्यवस्था परखने निकली महापौर ने शहर के चप्पे-चप्पे का जायजा लिया. उन्होंने यात्री सुविधाओं को बेहतर करने के साथ ही पेयजल व बिजली की व्यवस्था में और अधिक सुधार करने के निर्देश दिए. यात्रा बस अड्डे पर महापौर ने यात्रियों से बातचीत की और मिलने वाली सुविधाओं पर चर्चा की. महापौर ने बताया कि बिजली, पानी जैसी मौलिक सुविधा के लिए यात्रियों को परेशानी ना झेलनी पड़े इसके लिए संबधित विभाग को निर्देशित किया गया है. महापौर ने कहा कि मौसम गर्मी का है. पेयजल की समस्या से यात्रियों के हलक ना सूखने पाये. इस पर निगम प्रशासन निगाह बनाये हुए है. विभिन्न संस्थाओं से भी यात्रियों की सुविधार्थ प्याऊ लगाने के लिए कहा गया है ताकि पेयजल के लिए तीर्थाटन पर आये किसी भी यात्री को परेशान ना होना पढ़ें.

उन्होंने बताया कि केन्द्र एवं राज्य सरकार का पूरा फोकस यात्रा विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा पर है. प्रदेश सरकार के सहयोग से निगम तमाम आवश्यक सुविधाओं को चाकचौबंद करने में जुटा हुआ है. अधिकारियों को भी निर्देश दिए गये हैं कि आफिसों में बेठने के बजाए यात्रियों की व्यवस्थाओं पर पैनी निगाह रखने के लिए फील्ड में उतरें. इस दौरान जल संस्थान के अधिशासी अभियंता अनिल नेगी, ARTO अरविंद पांडेय, जेई पिंकी, चार धाम यात्रा प्रभारी ए के श्रीवास्तव, राजेश भट्ट, मदन कोठारी, सुनील उनियाल, भगवती प्रसाद रतूड़ी, बलबीर सिंह रौथाण,आशीष तिवारी मौजूद रहे.

होटल एसोसिएशन से चर्चा  

नवनीत सिंह भुल्लर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, टिहरी गढवाल द्वारा यातायात कार्यालय तपोवन मुनि की रेती मे चारधाम यात्रा सीजन के दौरान सुगम एंव सुव्यवस्थित यातायात प्रबन्धन के दृष्टिगत होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया तथा होटल संचालकों व पदाधिकारियों से प्राप्त सुझावों व समस्याओं के सम्बन्ध मे दिशा निर्देश दिये गये. इस दौरान रेट लिस्ट व वाहन पार्किंग क्षमता सम्बन्धी बोर्ड घाटों पर साईन बोर्ड/चेतावनी बोर्ड तथा मिशन मर्यादा सम्बन्धी बोर्ड, तपोवन क्षेत्र मे अधिकांश होटल मालिकों द्वार कर्मियों का शत प्रतिशत सत्यापन किया जाये. पुलिस गस्त व चैकिंग की कार्यावाही तथा कैम्पों मे नियुक्त कर्मियों का शत प्रतिशत सत्यापन, सड़क पर खडे वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु निरीक्षक यातायात को निर्देशित किया. यातायात नियमों का उल्लंघन करने व वाहनों को गलत तरीके से पार्क करने वाले वाहन चालको के विरुद्ध कार्यवाही के सम्बन्ध मे TRAFFIC EYES APP द्वारा कार्यवाही करने तथा उक्त एप का आम जनता मे प्रसार करने हेतु निर्देशित किया गया.

पर्यटक पुलिस केंद्र 

मुनि की रेती क्षेत्रान्तर्गत पर्यटकों द्वारा खुले मे मादक पदार्थों का सेवन करने सम्बन्धी प्रकरणों मे प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती को टीम गठित कर नियमित रुप से गश्त/चैकिंग की कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया. पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश द्वारा जनपद का सीमावर्ती थाना होने के कारण थानाध्यक्ष रायवाला को उक्त आदेश के संबंध में 02 स्थानों (सत्यनारायण मंदिर व थाना गेट रायवाला) पर पुलिस पर्यटक केंद्र स्थापित करने के संवध मे आवश्यक कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है.

आदेश के अनुपालन में आज दिनांक 06.05.22 को श्री दिनेश चंद्र ढौंडियाल क्षेत्राधिकारी, ऋषिकेश द्वारा सत्यनारायण मंदिर व थाना गेट रायवाला पर पुलिस पर्यटक केंद्रों का उद्घाटन किया गया. उद्घाटन के दौरान थानाध्यक्ष रायवाला भुवन चंद्र पुजारी, पुलिस पर्यटक केंद्र मे नियुक्त पुलिस बल, स्थानीय मीडिया कर्मी व कुछ चारधाम यात्री के श्रद्धालु भी उपस्थित थे. पुलिस केंद्रों पर नियुक्त पुलिस बल को सैनिटाइजर, मास्क, चार धाम यात्रा का रूट मैप पर्यटकों की सहायता हेतु देने के दिशा निर्देश दिए गए हैं.


Published: 06-05-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल

सुगम यातायात पर चर्चा
सुगम यातायात पर चर्चा
पर्यटक पुलिस केंद्र खुले
पर्यटक पुलिस केंद्र खुले