Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

चारधाम यात्रा को लेकर : मुनी की रेती पुलिस एक्शन में

गंगा में स्नान करने से लगातार हो रही दुर्घटनाओं और आगामी चार धाम यात्रा के तहत जल पुलिस व फ्लैट कंपनी के अधिकारी व कर्मचारियों के साथ मीटिंग की है. मीटिंग में उपस्थित समस्त अधिकारी कर्मचारी को भली भांति बताते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही सभी स्थानों पर साइन बोर्ड और लाउडस्पीकर से लोगों को जागरूक भी किया गया.

मुनी की रेती पुलिस एक्शन में
मुनी की रेती पुलिस एक्शन में

ऋषिकेश गंगा में लगातार पर्यटकों के डूबने से हो रही मौतों पर रोक लगाने और को लेकर मुनि की रेती पुलिस ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. मंगलवार को मुनि की रेती पुलिस ने जेल पुलिस की टीम के साथ पुलिस की अलग से टीम को संवेदनशील गंगा घाटों पर अलर्ट रहने के लिए कहा गया है. पुलिस ने प्रतिबंधित घाट पर मना करने के बावजूद जबरन नहा रहे 2 पर्यटकों का चालान भी किया.

मुनी की रेती प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने जानकारी देते हुए बताया कि गंगा में स्नान करने से लगातार हो रही दुर्घटनाओं और आगामी चार धाम यात्रा के तहत जल पुलिस व फ्लैट कंपनी के अधिकारी व कर्मचारियों के साथ मीटिंग की है. मीटिंग में उपस्थित समस्त अधिकारी कर्मचारी को भली भांति बताते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही सभी स्थानों पर साइन बोर्ड और लाउडस्पीकर से लोगों को जागरूक भी किया गया.

लोगों को सख्त निर्देश भी दिए गए की पालन ना करने वाले लोगो के खिलाफ कठोर कार्रवाई भी की जाएगी ।।


Published: 28-04-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल