Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

सड़क निर्माण में झोल : इंजीनियर ने जांच की तो ठेकेदार उखड़े

प्रयागराज की बारा तहसील में गुणवत्ताविहीन सड़क निर्माण को लेकर उन्होंने दोबारा सड़क बनाने की बात कही. जिस पर ठेकेदार के लोगों द्वारा जेई पर लाठी-डंडे से हमला करने का प्रयास किया गया. जेई के मुताबिक आत्मरक्षा में उन्होंने पिस्टल निकाली थी.

इंजीनियर ने जांच की तो ठेकेदार उखड़े
इंजीनियर ने जांच की तो ठेकेदार उखड़े

प्रयागराज के बारा थाना क्षेत्र अंतर्गत भावंधर गांव में भोंडी के बीच नहर विभाग द्वारा सड़क निर्माण की जांच करने पहुंचे जेई अभिषेक मिश्र द्वारा वहां मौजूद लोगों पर पिस्टल तान दी गई. इस प्रकरण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामले में ठेकेदार द्वारा जेई व एसडीओ सौरभ ओझा के खिलाफ बारा इंस्पेक्टर से शिकायत की गई है. उधर जेई का कहना है कि वह शुक्रवार को ग्रामीणों व अधिवक्ताओं द्वारा सड़क निर्माण की अनियमितता की शिकायत पर जांच करने पहुंचे थे. यहां पर ठेकेदार के गुर्गों द्वारा उन पर हमला करने का प्रयास किया गया. इसपर पर आत्मरक्षा के लिए उन्होंने पिस्टल निकाली थी.

बता दें कि भावंधर गांव में भोंडी के बीच नहर विभाग द्वारा सड़क निर्माण का ठेका मेसर्स इंद्रजीत सिंह को दिया गया है. शुक्रवार को सड़क की गुणवत्ता की जांच करने जेई अभिषेक मिश्र, एसडीओ सौरभ ओझा व अन्य कर्मचारी पहुंचे थे। ठेकेदार इंद्रजीत सिंह ने बताया कि अधिकारियों द्वारा जबरन दोबारा काम करने का दबाव बनाया जा रहा था. जब वहां मौजूद कर्मचारियों ने इसका विरोध किया तो जेई अभिषेक मिश्र द्वारा कर्मचारी रजनीश पांडेय पर पिस्टल तान दी गई. इससे वहां हड़कंप मच गया. मामले में ठेकेदार का आरोप है कि जेई द्वारा सड़क निर्माण में कमीशन मांगा जा रहा था. न दिए जाने पर काम दोबारा करने का दबाव बनाया जा रहा था. वहीं मामले में एसडीओ सौरभ ओझा व जेई अभिषेक मिश्र ने बताया कि वह सड़क की जांच करने पहुंचे थे.

गुणवत्ताविहीन सड़क निर्माण को लेकर उन्होंने दोबारा सड़क बनाने की बात कही. जिस पर ठेकेदार के लोगों द्वारा जेई पर लाठी-डंडे से हमला करने का प्रयास किया गया. जेई के मुताबिक आत्मरक्षा में उन्होंने पिस्टल निकाली थी. इंस्पेक्टर बारा कमलेश कुमार ने बताया कि मामले में ठेकेदार की ओर से तहरीर व वीडियो उपलब्ध कराया गया है. मामले की जांच की जा रही है.


Published: 26-03-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल