Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

यू जी सी के नाम पर : फर्जी नोटिस जारी

विश्वविद्यालयों में ऑफलाइन परीक्षा के संबंध में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के नाम से इसे वायरल किया जा रहा है। PIB Fact Check में यह नोटिस फर्जी पाया गया है.

फर्जी नोटिस जारी फर्जी नोटिस जारी
Author
दिनेश शर्मा अधिकारी

नयी दिल्ली , 08-02-2022


यू जी सी के नाम पर सोशल मीडिया में एक नोटिस वायरल किया जा रहा है। विश्वविद्यालयों में ऑफलाइन परीक्षा के संबंध में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के नाम से इसे वायरल किया जा रहा है। PIB Fact Check में यह नोटिस फर्जी पाया गया है। यह नोटिस ugc ने जारी नहीं की है। ऐसी किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी के लिए ugc की वेबसाइट पर विजिट करें।


Published: 08-02-2022

लेटेस्ट


संबंधित ख़बरें