Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

कोविड के नियमों को तोड़कर शूटिंग : पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

ऋषिकेश में मुखर्जी चौक पर भारतीय जनता पार्टी के प्रचार प्रसार के लिए की जा रही शूटिंग के दौरान जमकर कोविड नियमों का उल्लंघन किया गया. सोशल डिस्टेंस की तो धज्जियां उड़ाई गई. शूटिंग में मौजूद कलाकारों ने मुंह पर मास्क तक नहीं लगाया. यही नहीं कलाकारों ने हाथों में पार्टी के झंडे भी लहराए. नजारा देख स्थानीय लोगों ने नियमों के उल्लंघन की जानकारी प्रशासन को दे दी.

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

ऋषिकेश में मुखर्जी चौक पर भारतीय जनता पार्टी के प्रचार प्रसार के लिए की जा रही शूटिंग के दौरान जमकर कोविड नियमों का उल्लंघन किया गया. सोशल डिस्टेंस की तो धज्जियां उड़ाई गई. शूटिंग में मौजूद कलाकारों ने मुंह पर मास्क तक नहीं लगाया. यही नहीं कलाकारों ने हाथों में पार्टी के झंडे भी लहराए. नजारा देख स्थानीय लोगों ने नियमों के उल्लंघन की जानकारी प्रशासन को दे दी. सूचना मिलते ही पुलिस और एफएसटी की टीम मौके पर पहुंची. पूछताछ करने पर शूटिंग कर रहे शीशम झाड़ी निवासी अरविंद कुमार ने बताया कि उन्होंने शूटिंग के लिए परमिशन ली है, लेकिन कोविड के नियमों की धज्जियां उड़ाने के मामले में अरविंद कुमार कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे सका. ऐसे में एफएसटी की ओर से अरविंद कुमार के खिलाफ नामजद और शूटिंग में शामिल 40 से 50 अज्ञात कलाकारों के विरुद्ध पुलिस ने महामारी एक्ट में मुकदमा पंजीकृत करने की कार्रवाई शुरू कर दी है. त्रिवेणी घाट चौकी प्रभारी जगत सिंह ने बताया कि मुखर्जी चौक पर लगे सीसीटीवी कैमरों और स्थानीय लोगों के द्वारा बनाई गई वीडियो से कलाकारों की पहचान करने की कोशिश शुरू कर दी गई है.


Published: 18-01-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल