Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश : राजेश बिंदल कोरोना संक्रमित

इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस राजेश बिंदल कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मुख्य न्यायाधीश के संक्रमित होने की पुष्टि की है. जस्टिस राजेश बिंदल ने सर्दी जुकाम होने पर अपनी कोविड जांच कराई थी.

राजेश बिंदल कोरोना संक्रमित
राजेश बिंदल कोरोना संक्रमित

इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस राजेश बिंदल कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मुख्य न्यायाधीश के संक्रमित होने की पुष्टि की है. जस्टिस राजेश बिंदल ने सर्दी जुकाम होने पर अपनी कोविड जांच कराई थी. इस दौरान वे होम आइसोलेट रहे. बुधवार को आरटीपीसीआर रिपोर्ट पाजिटिव आते ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने उनसे संपर्क किया और इलाज के उच्च स्तरीय इंतजाम किए गए.

मालूम हो कि इससे पहले भी इलाहाबाद हाईकोर्ट में पांच जज कोरोना संक्रमित हुए हैं. उन सभी की हालत अब ठीक है और रिपोर्ट निगेटिव हो चुकी है. इस वर्ष की शुरुआत में इलाहाबाद हाईकोर्ट की प्रशासनिक समिति ने केवल वर्चुअल मोड से अदालत के कामकाज का संचालन करने का निर्णय लिया, हालांकि अगले दिन, वकीलों के विरोध को देखते हुए, निर्णय पर फिर से विचार किया गया और हाइब्रिड सुनवाई शुरू हुई जिसमें वकीलों के लिए फ़िज़िकल और ऑनलाइन के बीच चयन करने का मौक़ा दिया गया लेकिन जजों के संक्रमित होने के बाद अब सिर्फ़ वर्चुअल मोड से सुनवाई हो रही है.


Published: 13-01-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल