Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

रायवाला : बाहर से आने वालों की जांच

थाना रायवाला पुलिस द्वारा कोविड-19 की तीसरी लहर के दृष्टिगत राज्य सरकार द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करते हुए बाहर से आने वाले व्यक्तियों के कोविड-19 (एन्टीजन टेस्ट) करवाये गये.

बाहर से आने वालों की जांच
बाहर से आने वालों की जांच

कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु उत्तराखण्ड शासन एवं जिला मजिस्ट्रेट, देहरादून के आदेश-निर्देशों व पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा जनपद के सीमावर्ती थाना प्रभारियों को जनपद में प्रवेश करने वाले सभी बाहरी व्यक्तियों के 72 घण्टे पूर्व की RT-PCR रिपोर्ट तथा जनपद में प्रवेश करने वाले ऐसे व्यक्ति जिनके द्वारा RT-PCR टेस्ट नहीं करवाया गया है, उनके एन्टीजन टेस्ट करवाने के बाद ही जनपद देहरादून में प्रवेश की अनुमति होने के संबध में आदेश निर्देश दिये गये हैं.

उपरोक्त आदेश निर्देशों के क्रम में थाना रायवाला, जनपद देहरादून का सीमावर्ती थाना होने के कारण, थानाध्यक्ष रायवाला द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी महोदय जनपद देहरादून व पुलिस उच्चाधिकारीगणों से संपर्क स्थापित करते हुए थाना रायवाला पर चिकित्सकों की एक टीम नियुक्त की करवाई गई. नियुक्त चिकित्सकों की टीम द्वारा थाना रायवाला एंट्री गेट पर रायवाला क्षेत्र से जनपद देहरादून में प्रवेश करने वाले ऐसे व्यक्तियों के जिनके द्वारा 72 घंटे पूर्व की RT-PCR टेस्ट रिपोर्ट नहीं है. उन व्यक्तियों के शत-प्रतिशत एन्टीजन टेस्ट किये जा रहे है तथा मौके पर ही उन्हें टेस्ट परिणाम से अवगत कराया जा रहा है. एंटीजन रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर कोविड-19 के नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जा रही है.


Published: 11-01-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल