Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

मा आनंदमयी मेमोरियल स्कूल : क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

यह टूर्नामेंट 19 नवंबर से शुरू होकर 6 दिसंबर 2021को फाइनल चलेगा. इस टूर्नामेंट में जीतने वाली टीम को ₹21000 व रनर अप टीम को ₹11000 का पुरस्कार दिया जाएगा. टीमो में बेस्ट बॉलर, बेस्ट फील्डर, बेस्ट कीपर, बेस्ट विकिट कीपर का पुरस्कार भी है. यह अकैडमी डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन देहरादून से भी प्रमाणित है.

क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन
क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

रायवाला में शुक्रवार को मा आनंदमयी मेमोरियल स्कूल में राम पंजवानी मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. टूर्नामेंट का उद्घाटन अर्पित पंजवानी, डायरेक्टर मां आनंदमई मेमोरियल स्कूल ने किया. इस टूर्नामेंट में आठ टीमें अपना शानदार प्रदर्शन करेगी जिसमे चार चार टीम का 2 पूल है. यह टूर्नामेंट 19 नवंबर से शुरू होकर 6 दिसंबर 2021को फाइनल चलेगा. इस टूर्नामेंट में जीतने वाली टीम को ₹21000 व रनर अप टीम को ₹11000 का पुरस्कार दिया जाएगा. टीमो में बेस्ट बॉलर, बेस्ट फील्डर, बेस्ट कीपर, बेस्ट विकिट कीपर का पुरस्कार भी है. यह अकैडमी डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन देहरादून से भी प्रमाणित है.

मां आनंदमई मेमोरियल स्कूल की प्रिंसिपल केशव पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे स्कूल में छात्र छात्राओं के लिए अच्छे क्लासरूम, अच्छा खेल मैदान, अच्छी लैब व अन्य सुविधाएं हैं. उन्होंने कहा कि उनके स्कूल में 2021-22 व 2022 - 23 के लिए एडमिशन ओपन हो चुके हैं. इस अवसर पर मां आनंदमई मेमोरियल स्कूल की प्रिंसिपल केशव पटेल, हेड कोच हिमाचल यदुवंशी, आईसीसी लेवल 2nd कोच, चीफ मेंटर ध्रुव सिंह, आईसीसी लेवल 3rd कोच, पीआरओ कन्नी केडिया मैडम उपस्थित रही.


Published: 20-11-2021

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल