Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

भारत बंद : किसानों के समर्थन में रैली

प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर किसानों के भारत बंद आंदोलन को समर्थन देने के लिये महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में एक स्कूटर रैली मुख्य मार्गों होती हुई नगर में सरदार भगत सिंह जी की प्रतिमा पर उनको पुष्पांजलि देकर समापन किया, रैली के माध्यम से दुकानदारों से किसानों के आंदोलन को समर्थन देने का आग्रह किया गया.

किसानों के समर्थन में रैली
किसानों के समर्थन में रैली

प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर किसानों के भारत बंद आंदोलन को समर्थन देने के लिये महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में एक स्कूटर रैली मुख्य मार्गों होती हुई नगर में सरदार भगत सिंह जी की प्रतिमा पर उनको पुष्पांजलि देकर समापन किया, रैली के माध्यम से दुकानदारों से किसानों के आंदोलन को समर्थन देने का आग्रह किया गया.

महानगर अध्यक्ष विनय सारस्वत ने कहा कि हमने बाज़ार बंद करने के लिये कल सभी व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों से वार्ता कर समर्थन पत्र सौंपा था परन्तु व्यापारिक संगठन के नेता दल विशेष से प्रेरित होकर बंद का विरोध किया तब भी हम लोगों ने शालीनता से बाज़ार बंद करने का आग्रह किया और जिन व्यापारी भाइयों ने समर्थन देकर दुकानें बंद रखी उनका हम आभार व्यक्त करते हैं. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा है कि यह भारत बंद ना किसी व्यक्ति विशेष ना ही दल विशेष का है यह उन किसान भाइयों के हितों की लड़ाई का आंदोलन है जो आनाज उगाकर हमारे पेट भरता है. परन्तु कुछ दल विशेष के लोग नहीं चाहते कि किसानों का आंदोलन आगे बढ़े इसलिये हमने भी शालीनता के साथ गांधीवादी तरीक़े से लोगों से बाज़ार बंद करवाने की अपील की.

कार्यक्रम में प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा, प्रदेश सचिव शैलेन्द्र बिष्ट, पार्षद मनीष शर्मा, प्रदेश सचिव विवेक तिवारी, प्रदेश सचिव त्रिलोकीनाथ तिवारी, राजकुमार तलवार, महानगर अध्यक्ष जितेन्द्र पाल, एकांत गोयल, राहुल पाण्डेय, विक्रम भण्डारी, रूकम पोखरियाल, नवीन रमोला, भारत शर्मा, बलबीर रौतेला, अप्रेस पंचभईया, सोहन सिंह रौंतेला, नीरज चौहान, हिमांशु कश्यप, इमरान, जयपाल सिंह, राजेन्द्र गैरोला, अभिनव मलिक, प्रिंस सक्सेना, हिमांशु जाटव, इमरान सैफी, बुरहान अली, कार्यालय प्रभारी अशोक शर्मा आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.


Published: 27-09-2021

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल

लेटेस्ट


संबंधित ख़बरें