Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

विराट कोहली : चुनौतियों के घेरे में

देखा जाये तो कोहली का कप्तानी का रिकॉर्ड काफ़ी अच्छा रहा है जिसमे उनकी कप्तानी में खेले गए 45 मैचों में केवल 14 में ही भारत को हार का सामना करना पड़ा है. इसको देखते हुए, भारतीय टीम के अगले कप्तान के कंधों पर बड़ी ज़िम्मेदारी पड़ने वाली है. इस निर्णय के बाद कोहली से टेस्ट और वन डे मैचों में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है और उनका खुद का भी कहना है की वर्कलोड ज़्यादा होने की वजह से उनके गेम पर असर पड़ा है.

चुनौतियों के घेरे में
चुनौतियों के घेरे में

हाल ही में विराट कोहली ने T20 फॉर्मेट में भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया है जिसके चलते कई अटकलों को हवा मिली है।  हालांकि देखा जाये तो 2019 से 2021 में कोहली की कप्तानी में खेली गयी सभी सीरीज़ में भारत विजयी रहा है. पर सूत्रों की माने तो भारत के ड्रेसिंग रूम में कई ऐसे लोग हैं जो कोहली की कप्तानी से नाखुश है और उनकी बात सुनने को राज़ी नहीं हैं.  बीते दिन हुए IPL मैच में भी RCB को KKR के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा जिसके चलते कोहली का कप्तानी छोड़ने के फैसले को और बेहतर समझा जा रहा है. साथ ही कोहली 2022 से होने वाले IPL में RCB की भी कप्तानी छोड़ देंगे.

बीते कुछ समय में कोहली की फॉर्म में खराबी आने के चलते अगर वह कप्तानी छोड़ अपने गेम पर बेहतर फोकस कर पाते हैं और वापस उसी स्तर का खेल प्रदर्शित करने में सफल रहते हैं तो उनका ये निर्णय उनके करियर का एक महत्वपूर्ण क्षण माना जा सकता है. इस सबके बीच एक गौरतलब बात ये है की भारतीय क्रिकेट टीम के सभी कोचेस और स्टाफ के लिए एक कठिन परीक्षा होगी 2 अलग कप्तानों के साथ टीम को खिलाना और उसे आगे बढ़ाना.

देखा जाये तो कोहली का कप्तानी का रिकॉर्ड काफ़ी अच्छा रहा है जिसमे उनकी कप्तानी में खेले गए 45 मैचों में केवल 14 में ही भारत को हार का सामना करना पड़ा है. इसको देखते हुए, भारतीय टीम के अगले कप्तान के कंधों पर बड़ी ज़िम्मेदारी पड़ने वाली है. इस निर्णय के बाद कोहली से टेस्ट और वन डे मैचों में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है और उनका खुद का भी कहना है की वर्कलोड ज़्यादा होने की वजह से उनके गेम पर असर पड़ा है.

बीते हफ्ते में हुई घटनाओं पर आधारित ये कहना गलत नहीं होगा की यदि कोहली के प्रदर्शन में सुधार नहीं आता है तो बहुत जल्द उनसे टेस्ट व वन डे की भी कप्तानी ले ली जाएगी.


Published: 23-09-2021

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल