Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

कोरोना कड़ी को तोड़ने के लिए : दिन-रात कार्य

कुरुक्षेत्र में उपजिला सिविल सर्जन डा. अनुपमा ने कहा कि कोरोना की इस वैश्विक महामारी के संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी दिन रात मेहनत करके फ्रंट लाईन पर आकर कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग का लक्ष्य है कि जिले के प्रत्येक व्यक्ति को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लगाई जाए.

दिन-रात कार्य
दिन-रात कार्य

कुरुक्षेत्र में उपजिला सिविल सर्जन डा. अनुपमा ने कहा कि कोरोना की इस वैश्विक महामारी के संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी दिन रात मेहनत करके फ्रंट लाईन पर आकर कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग का लक्ष्य है कि जिले के प्रत्येक व्यक्ति को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लगाई जाए. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रतिदिन एक शेड्यूल जारी करके लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए वैक्सीनेशन किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि प्रतिदिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक शेड्यूल तैयार किया जाता है जिसके दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों को पहली व दूसरी डोज लगाने का कार्य किया जा रहा है ताकि कोरोना के संक्रमण की इस चैन को तोड़ा जा सके और इसके सार्थक परिणाम भी सामने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिले में 2 सितंबर को जिले के 36 जगहों पर कोरोना की पहली व दूसरी डोज के लिए वैक्सीनेशन कैंप लगाए जाएंगे. इस अभियान के तहत एलएनजेपी अस्पताल में कोविड शील्ड व को वैक्सीन की डोज लगाई जाएगी तथा इसके साथ ही सीएचसी पिहोवा, सीएचसी मथाना, सीएचसी बारना, सीएचसी शाहबाद में कोवैक्सीन की डोज लगाई जाएगी.

इसके अलावा सीएचसी पिहोवा, रामगढ रोड पीएचसी, सैयना सैंयदा पीएचसी, ठसका मीराजी पीएचसी, पिपली सीएचसी, धुराला पीएचसी, खानपुर कोलिया पीएचसी, अमीन पीएचसी, बारना सीएचसी, लाडवा सीएचसी, टाटका पीएचसी,डीग पीएचसी, कलसाना पीएचसी, इस्माईलाबाद पीएचसी, झांसा सीएचसी, शाहबाद सीएचसी, मोहन नगर यूपीएचसी, कृष्णा नगर गामडी के साथ-साथ पॉली क्लीनिक सैक्टर 4 में कोविडशील्ड की डोज लगाई जाएगी.

 


Published: 01-09-2021

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल