Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

क्रिकेट : अब स्मार्ट बॉल बताएगी स्पीड ,स्पिन और पावर का डाटा

वेस्ट इंडीज में शुरू होने वाले कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में क्रिकेट को एक नयी तकनीक मिली है। क्रिकेट की दुनिया में होने वाला ये नया प्रयोग आने वाले समय में क्रिकेट देखने का आपका नजरिया बदल देगा

अब स्मार्ट बॉल बताएगी स्पीड ,स्पिन और पावर का डाटा
अब स्मार्ट बॉल बताएगी स्पीड ,स्पिन और पावर का डाटा

वेस्ट इंडीज में शुरू होने वाले कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में क्रिकेट को एक नयी तकनीक मिली है। क्रिकेट की दुनिया में होने वाला ये नया प्रयोग आने वाले समय में क्रिकेट देखने का आपका नजरिया बदल देगा। दरअसल CPL में एक विशेष प्रकार की गेंद का प्रयोग किया जा रहा है। इस गेंद को स्मार्ट बॉल कहा जा रहा है। किसी प्रोफेशनल लीग में पहली बार इस स्मार्ट बॉल का प्रयोग हो रहा है।

ऑस्ट्रेलिया की गेंद बनाने वाली कंपनी कूकाबुरा ने टेक इनोवेटर्स स्पोर्ट्सकोर के साथ मिलकर इस स्मार्ट बॉल को बनाया है। इस गेंद के अंदर माइक्रोचिप लगी है। सेंसर युक्त ये चिप रियल टाइम में बॉल की स्पीड ,स्पिन ,पावर जैसी जानकारी एकत्र करती है। यह जानकारी डिज़ाइन ऐप की मदद से मोबाइल ,स्मार्ट वॉच ,टैबलेट और लैपटॉप पर देखी जा सकती है। कंपनी का दावा है की रियल टाइम में मिलने वाला फीडबैक कोच ,खेल और इसके ऑफिसियल काम में क्रन्तिकारी बदलाव लाएगा।

यह बॉल जैसे ही बॉलर के हाथ से छूटती है बॉल के अंदर लगा सेंसर सक्रिय हो जाता है। बॉल के अंदर लगी चिप बॉल की स्पीड ,स्पिन और पावर को अलग -अलग स्टेज पर ऑब्जर्व करके रियल टाइम में उसकी जानकारी देता है। बॉलर के हाथ से रिलीज़ होने वक़्त स्पीड का डेटा ,बॉल के बाउंस होने से पूर्व की प्री -बाउंस स्पीड और बाउंस होने के बाद पोस्ट -बाउंस स्पीड का डेटा मिलता है। इसी प्रकार स्पिन के लिए भी रिलीज़ ,प्री -बाउंस और पोस्ट -बाउंस के समय बॉल के रेवोल्यूशन का डेटा मिलता है।बॉल के रिलीज़ होते समय बॉल पर लगने वाले फोर्स का डेटा भी यह चिप बताती है।

कूकाबुरा कंपनी का कहना है कि स्मार्ट बॉल आम बॉल की तरह ही है। इसका वजन भी आम कूकाबुरा बॉल के बराबर है। बॉल का लुक और फील नहीं बदला है ,केवल उसके कोर में बदलाव किया गया है।

बॉल के कोर में लगी चिप एक ऐप से लिंक होती है। ऐप पर बटन दबाते ही रिकॉर्डिंग शुरू हो जाती है। बॉलिंग करते ही सारे पैरामीटर्स का डेटा कलेक्ट हो जाता है जो ब्लूटूथ के जरिये जमीन पर रखी राऊटर तक पहुंचा दी जाती है और राऊटर के द्वारा इसे क्लाउड पर भेज दिया जाता है। बॉल के फेंके जाने से फाइनल रिजल्ट तक पूरे प्रोसेस में 5 सेकंड का समय लगता है।


Published: 30-08-2021

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल