Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

कोवीशील्ड वैक्सीन : भारत और युगांडा में कोवीशील्ड की 2 ml और 5 ml की फर्जी शीशीयाँ मिली

WHO ने भारत और युगांडा में कोवीशील्ड की नकली शीशीयों को लेकर एडवाइजरी जारी की है। इसमें कोवीशील्ड की 2 ml और 5 ml की नकली शीशीयों के लिए सावधान रहने को कहा गया है

भारत और युगांडा में कोवीशील्ड की 2 ml और 5 ml की फर्जी शीशीयाँ मिली
भारत और युगांडा में कोवीशील्ड की 2 ml और 5 ml की फर्जी शीशीयाँ मिली

WHO ने भारत और युगांडा में कोवीशील्ड की नकली शीशीयों को लेकर एडवाइजरी जारी की है। इसमें कोवीशील्ड की 2 ml और 5 ml की नकली शीशीयों के लिए सावधान रहने को कहा गया है। युगांडा में फर्जी कोवीशील्ड की 5 ml की शीशी मिली है जिससे 10 डोज़ लग सकते हैं। वहीँ भारत में 2 ml की नकली कोवीशील्ड की शीशी मिली है जिसमे 4 डोज़ लग सकते हैं। सीरम ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह 2 ml की शीशी प्रोड्यूस ही नहीं करता है। WHO ने कहा कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया (SII) ने लिस्ट में अंकित वैक्सीन के फर्जी होने की पुष्टि की है। इसके बारे में WHO को युगांडा और भारत में मरीजों के स्तर से ही जानकारी मिली थी। वैक्सीन पर लिखी जानेवाली आवश्यक जानकारी के लगातार मिस होने पर इनके नकली होने का पता चला था। WHO ने कहा है कि कोरोना की फर्जी वैक्सीन की पहचान करके इन्हें नष्ट किया जाना चाहिए।

WHO के ग्लोबल सर्विलांस एंड मॉनिटरिंग सिस्टम ने फर्जी कोवीशील्ड वैक्सीन का पता लगाया है। युगांडा में प्राप्त हुई फर्जी कोवीशील्ड वैक्सीन पर बैच नंबर 4121Z040 थी और फर्जी एक्सपायरी डेट 10 अगस्त लिखी हुई थी। इससे पूर्व भी WHO ने अमेरिकी देशों में फ़ाइज़र -बायो ऐंटेक की फर्जी वैक्सीन के बारे में बताया था।

WHO ने साउथ एशिया और अफ्रीका में नकली वैक्सीन और दवाओं के मिलने पर मेडिकल प्रोडक्ट अलर्ट जारी किया है। WHO को इस साल जुलाई -अगस्त में ही कोवीशील्ड के फर्जी वैक्सीन के संबंध में खबर मिली थी। WHO ने अब मेडिकल प्रोडक्ट्स के सप्लाई चेन पर नज़र रखने को कहा है।


Published: 18-08-2021

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल